तेलमर से भारी मात्रा में हथियार के साथ छह अपराधी गिरफ्तार
लोकसभा आम चुनाव 2024 को लेकर जिले के सभी थानाध्यक्षों को सक्रिय अपराधकर्मियों के विरुद्ध छापेमारी करते हुए गिरफ्तार कर जेल के सलाखों के पीछे भेजने का निर्देश पुलिस अधीक्षक ने दिया था.
बिहारशरीफ/हरनौत: लोकसभा आम चुनाव 2024 को लेकर जिले के सभी थानाध्यक्षों को सक्रिय अपराधकर्मियों के विरुद्ध छापेमारी करते हुए गिरफ्तार कर जेल के सलाखों के पीछे भेजने का निर्देश पुलिस अधीक्षक ने दिया था. इसके साथ ही अवैध शराब की बरामदगी भी करनी है. पुलिस अधीक्षक से मिले निर्देश के आलोक में तेलमर थाने की पुलिस ने एक साथ शुक्रवार की रात्रि को एक गांव के नयखनधा और काजीचक गांव में छापेमारी कर 6 अभियुक्तों को भारी मात्रा में हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस अधीक्षक अशोक मिश्रा ने बताया कि तेलमर थाने की पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी की थाना क्षेत्र के नयाखधा और काजीचक गांव में अपराधी हथियार के साथ जुटे हुए हैं .उन्होंने बताया कि सूचना के बाद तेलमर थाने की पुलिस सूचनास्थल पर पहुंची और छापेमारी करते हुए एक लोडेड रेगुलर राइफल ,एक देशी पिस्तौल, और कई जिंदा कारतूस बरामद की .इस छात्रामरी के क्रम में 6 अपराधकर्मी गिरफ्तार किए गए .एसपी ने बताया कि जिस अपराधकर्मी राजाराम यादव के पास से लोडेड रेगुलर राइफल बरामद की गई है, उसके पास शस्त्र रखने का कोई लाइसेंस नहीं है. बरामद राइफल का वास्तविक मालिक कौन है? और यह राइफल गिरफ्तार अपराधी के पास कैसे आया? इसकी जांच पुलिस कर रही है .पुलिस अधीक्षक अशोक मिश्रा ने बताया कि तेलमर थाने की पुलिस ने 0.315 बोर का रेगुलर एक राइफल 0..315 बोर का एक देशी पिस्तौल और दो जिंदा कारतूस जबकि 12 बोर का 49 ज़िंदा कारतूस बरामद की गई. मौके पर से नयाखंधा गांव निवासी रामाश्रय यादव का पुत्र राजाराम यादव, काजीचक गांव निवासी बृजनंदन यादव का पुत्र उपेंद्र यादव ,संतोष यादव, विकास यादव और मुस्तफापुर गांव निवासी श्याम किशोर सिंह का पुत्र रंजीत कुमार के अलावा काजीचक गांव के ही स्वर्गीय मांझी यादव के पुत्र बृजनंदन यादव को गिरफ्तार किया गया है. इस छापेमारी में तेलमर थानाध्यक्ष शत्रुघ्न शाह, पुलिस सहायक अवर निरीक्षक मुकेश कुमार सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे. सभी गिरफ्तार अपराधियों के विरुद्ध तेलमर थाने में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और गिरफ्तार अपराधियों को न्यायालय में भेजा गया है.