भूमि विवाद में एक ही परिवार के छह लोग जख्मी

दीपनगर थाना क्षेत्र के कोसुक गांव में भूमि विवाद में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में एक ही परिवार के चार लोग जख्मी हो गए.

By Prabhat Khabar News Desk | August 1, 2024 8:57 PM

बिहारशरीफ. दीपनगर थाना क्षेत्र के कोसुक गांव में भूमि विवाद में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में एक ही परिवार के चार लोग जख्मी हो गए. जख्मी मुरारी पासवान, आशा देवी ,रीमा कुमारी, रितु कुमारी, पिंकी कुमारी और ललिता देवी को इलाज के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जख्मी मुरारी पासवान ने बताया कि गांव के ही कुछ दबंगों द्वारा उनके भूमि को जोत जा रहा था. जिसका विरोध करने पर उन लोगों ने लाठी डंडे से परिवार के सदस्य के साथ मारपीट की. दीपनगर थानाध्यक्ष नारद मुनि सिंह ने बताया कि आवेदन मिला है. मामले की छानबीन की जा रही है. दीपनगर थाना क्षेत्र के मनिचक गांव में नाना की श्रद्धा क्रम में शामिल होने आई महिला के साथ चाचा ने मामूली विवाद में गली में दौड़ा दौड़ा मार मारपीट कर जख्मी कर दिया. जख्मी खुसरूपुर थाना निवासी राजा कुमार की पत्नी रेखा कुमारी ने बताया कि वह गली में मोबाइल से बात कर रही थी . इसी दौरान उसका चाचा आया और मारपीट करने लगे. किसी ने हिम्मत कर इसकी सूचना 112 वाहन को दी मौके . मौके पर पहुंची पुलिसकर्मी ने बेहोश की हालत में महिला को इलाज के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल में भर्ती कराया . मानपुर थाना इलाके के धनुकी गांव में 55 के विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच में मारपीट में मोहन यादव जख्मी हो गया . जख्मी ने बताया कि धन रोपनी के लिए गांव के ही एक व्यक्ति से बोरिंग का पानी मांगा था . पानी देने के बाद खेत में जब पटवन हो गया. तब वह उसके खेत की जोताई करने लगा. इसी का उसने विरोध किया तो उसके साथ मारपीट की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version