इंडियन चैलेंजर्स कप में जिले के छह खिलाड़ी होंगे शामिल

ऑल इंडिया सेशिंकाई शितो-रयु कराटे फेडरेशन द्वारा 26 से 28 जुलाई को कोलकाता के नेताजी इंडोर स्टेडियम में 8 वीं अंतर्राष्ट्रीय कराटे चैंपियनशिप इंडियन चैलेंजर्स कप का आयोजन किया जा रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 25, 2024 9:18 PM
an image

शेखपुरा. ऑल इंडिया सेशिंकाई शितो-रयु कराटे फेडरेशन द्वारा 26 से 28 जुलाई को कोलकाता के नेताजी इंडोर स्टेडियम में 8 वीं अंतर्राष्ट्रीय कराटे चैंपियनशिप इंडियन चैलेंजर्स कप का आयोजन किया जा रहा है. इस प्रतियोगिता में शेखपुरा जिले के 6 खिलाड़ियों का चयन किया गया है. इन खिलाड़ियो ने पटना के खगौल में संपन्न हुई राष्ट्र स्तरीय प्रतियोगिता में उम्दा प्रदर्शन कर अपनी जगह बनाई है. वह अब अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने जा रहे हैं. इन खिलाड़ियों में दीपक कुमार,48 किग्रा, पंकज कुमार, 50 किग्रा, प्रह्लाद पंडित, 50 किग्रा, मनीष कुमार, 53 किग्रा,गुलशन कुमार, 54 किग्रा,शशिकांत कुमार, 84 किग्रा शामिल है. सभी गुरुवार को यहां से कोलकाता के लिए रवाना किए गए. खिलाड़ियों में जबरदस्त उत्साह का माहौल देखा जा रहा था. जिला कराटे संघ के सचिव अशोक कुमार ने बताया कि इस प्रतियोगिता के विजेता को कुल 3 लाख रुपये नकद पुरस्कार के साथ कुमाइट वर्दी और दस्ताने और सभी खिलाड़ियों को बैकपैक दिए जाएंगे. सचिव अशोक कुमार और जिले के खेल पदाधिकारी ने टीम की प्रशंसा की और उन्हें शुभकामनाएं दीं. पूरे जिले में इस प्रतियोगिता को लेकर एक उत्साहपूर्ण माहौल है. इसके साथ ही समस्त खिलाड़ी, कोच और दर्शक इस प्रतियोगिता के सफल आयोजन और बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद कर रहे हैं. इस चैंपियनशिप में शेखपुरा जिले के खिलाड़ियों का प्रदर्शन न केवल उनके खुद के लिए, बल्कि पूरे जिले और देश के लिए गर्व की बात होगी. हम सभी को आशा है कि ये युवा खिलाड़ी अपनी मेहनत और प्रतिभा से नई ऊंचाइयों को छुएंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version