स्मार्ट सिटी परिेयोजना से बने यात्री स्टैंड दो साल में बर्बाद
शहर में गत दो वर्ष पूर्व स्मार्ट सिटी परियोजना से एक दर्जन से अधिक यात्री स्टैंड बनाये गये थे, जिसमें अधिकांश बर्बाद हो गये.
बिहारशरीफ. शहर में गत दो वर्ष पूर्व स्मार्ट सिटी परियोजना से एक दर्जन से अधिक यात्री स्टैंड बनाये गये थे, जिसमें अधिकांश बर्बाद हो गये. रांची रोड बस स्टैंड के पास, अस्पताल चौक के चंद कदम आगे सोहसराय रोड में, सुभाष पार्क, सोहसराय चौक आदि जगहों पर यात्री स्टैंड बनाये गये थे, जिसमें एक-दो को छोड़कर अधिकांश उपयोग लायक नहीं रह गया है. बारिश के मौसम शुरू होते ही लोगों को यात्री स्टैंड की कमी महसूस होने लगी है, लेकिन गत दो वर्षों से स्टैंड के नाम पर सरकार को आर्थिक चूना लगा है. सबसे अधिक सरकारी बस पड़ाव में लोगों को यात्री स्टैंड की कमी महसूस हो रही है. क्योकि यहां से दर्जनों बस प्रतिदिन खुलती हैं. प्रत्येक 15 मिनट पर पटना, नवादा, जमुई, लखीसराय रुट में यहां से बसें खुलती हैं, लेकिन यहां यात्रियों को प्रतीक्षा करने के लिए कोई व्यवस्था नहीं है . या्त्री इस दौरान जहां तहां खड़े रहकर वाहन आने का इंतजार करते हैं. प्रतीक्षालय नहीं रहने से खासकर महिलाओं , बच्चों , बुजुर्गों व मरीजों को खासे परेशानियों का सामना करना पड़ता है.लोग बताते हैं कि करीब दो साल पहले सरकारी बस स्टैंड के पास स्मार्ट सिटी परियोजना से बना यात्री स्टैंड बदहाल हो गया है. इसी तरह अस्पताल चौक के पास ,सोहसराय चौक पर बने स्टैंड छत विहीन हो गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है