स्मार्ट सिटी परियोजना से शहर में लगाये जायेंगे 2210 स्ट्रीट लाइट
शहर की सड़कें आगामी 15 जनवरी 2025 तक स्ट्रीट लाइट की रोशनी से चकाचक होने लगेंगी. इसके लिए गुरुवार को नगर आयुक्त दीपक कुमार मिश्रा ने बुडको के एक्सक्यूटिव इंजीनियर, स्मार्ट सिटी परियोजना के अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की.
बिहारशरीफ. शहर की सड़कें आगामी 15 जनवरी 2025 तक स्ट्रीट लाइट की रोशनी से चकाचक होने लगेंगी. इसके लिए गुरुवार को नगर आयुक्त दीपक कुमार मिश्रा ने बुडको के एक्सक्यूटिव इंजीनियर, स्मार्ट सिटी परियोजना के अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की. बैठक में नगर आयुक्त ने कहा कि किसी भी कीमत पर 15 जनवरी 2025 तक शहर के चिन्हित सड़क और नाला रोड में स्ट्रीट लाइट चालू हो जाना चाहिए. युद्ध स्तर पर दिन-रात स्ट्रीट लाइट लगाने का काम किया जा रहा है. स्ट्रीट लाइट लगाते ही बिजली कनेशकर कर उसे जला कर देखा जा रहा है. रोड वन में 600, रोड टू में 370 और रोड- तीन में 840 और नाला रोड प्रोजेक्ट में 400 स्ट्रीट लाइट लगाए जाने हैं। सभी लाइट 90-90 वाट का है. अब तक 540 स्ट्रीट लाइट लगाए गए हैं. बैठक में नगर आयुक्त को बताया गया कि अलग-अलग आठ टीम स्ट्रीट लाइट लगाने का काम किया जा रहा है. एक साल की गारंटी वाली स्ट्रीट लाइट लगाए जा रहे हैं. प्रत्येक टीम में सात से आठ लोग हैं, जिसमें बंगाल, रांची व अन्य क्षेत्रों से बिजली मिस्त्री व अन्य मजदूरों को बुलाकर स्ट्रीट लाइट का फाउंडेशन और पोल खड़ा करने का काम किया जा रहा है. दिन में शहर में भीड़ रहती है, इसलिए दिन से अधिक रात में स्ट्रीट लाइट लगाने का काम तेजी से किया जा रहा है. इस बैठक में नगर आयुक्त, एक्सयूटिव इंजीनियर अशोक कुमार सिन्हा, स्मार्ट सिटी के प्रबंधक केदारसन पात्र, स्मार्ट सिटी के आईटी प्रबंधक गलरेज खान आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है