पहाड़ों पर बर्फबारी से तापमान मेंपांच डिग्री की गिरावट

पहाड़ों पर हो रहे बर्फबारी और पश्चिमी विक्षोभ के कारण जिले का तापमान लगभग 5 डिग्री सेंटीग्रेड नीचे चला गया है. लोगों को सवेरे से ही ठंड का कुछ ज्यादा ही एहसास होना शुरू हो गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 9, 2024 9:42 PM

शेखपुरा.पहाड़ों पर हो रहे बर्फबारी और पश्चिमी विक्षोभ के कारण जिले का तापमान लगभग 5 डिग्री सेंटीग्रेड नीचे चला गया है. लोगों को सवेरे से ही ठंड का कुछ ज्यादा ही एहसास होना शुरू हो गया है. आसमान में बादल छाए रहेंगे और मध्यम गति से चलने वाले हवा के करण लोगों को ठंड का एहसास दिनभर होता रहा. सवेरे और शाम में लोगों को धूंध का भी सामना करना पड़ रहा है. सोमवार को सुबह 10 बजे के बाद ही लोगों को सूर्य का दर्शन हो पाया और वह भी बहुत जल्दी ही बदल की ओर में छिप दिया देर शाम तक लोगों को सर्दी का असर कुछ ज्यादा ही सताना शुरू कर दिया. मौसम विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार हालांकि पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव जिले में काम देखा गया यहां मौसम शुष्क रहा बारिश नहीं होने से कुछ राहत देखने को मिली. लेकिन मौसम के बदले मिजाज से लोगों को ठंड का एहसास होता रहा सवेरे में आसमान में बादल छाए रहने को लेकर जिले का न्यूनतम तापमान 13.6 डिग्री सेंटीग्रेड दर्ज किया गया. लेकिन देर दोपहर में जिले का अधिकतम तापमान सोमवार को 22.8 डिग्री सेंटीग्रेड दर्ज किया गया. पिछले दिनों जिले का तापमान में उतार-चढ़ाव के साथ अधिकतम तापमान 27.2 डिग्री सेंटीग्रेड दर्ज किया गया था. जबकि न्यूनतम तापमान में 10 डिग्री सेंटीग्रेड था इस बीच मौसम विभाग से प्राप्त ताजा जानकारी के अनुसार बादल के छटने के बाद जिले में लोगों को ठंड का और एहसास होना शुरू होगा. तापमान में भारी गिरावट आएगी. बृहस्पतिवार और शुक्रवार से हवा की गति तेज होने से ठंड में बढ़ोतरी होगी. इस बीच जिले में ठंड के मद्देनजर लोगों ने एहतियात बरतना शुरू कर दिया है. लोग सवेरे और शाम में गर्म कपड़े में सज धजकर घरों से बाहर निकल रहे हैं. दिसंबर के दूसरे सप्ताह में भी तापमान के सामान्य से अधिक रहने के कारण लोगों की चिंताएं बढ़ती जा रही थी. लेकिन अब तापमान के गिरने से लोग सर्दी का आनंद लेने में डूब गए हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version