जिले में पेयजल संकट का जल्द करें निदान

समाहरणालय के मंथन सभागार में आपदा विभाग से संबंधित समीक्षा बैठक सम्पन्न की गई. इसकी अध्यक्षता जिला पदाधिकारी जे प्रियदर्शनी ने की.

By Prabhat Khabar News Desk | May 8, 2024 8:59 PM

शेखपुरा. समाहरणालय के मंथन सभागार में आपदा विभाग से संबंधित समीक्षा बैठक सम्पन्न की गई. इसकी अध्यक्षता जिला पदाधिकारी जे प्रियदर्शनी ने की. इस बैठक में जिले में पेयजल की समस्या के निराकरण करने को लेकर पीएचईडी, विधुत विभाग, शिक्षा विभाग, पंचायत राज, अग्निशमन विभाग, स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारियों के साथ वार्ड वार समीक्षा की गई एवं नल जल के माध्यम से पेयजल की आपूर्ति की वर्तमान स्थिति का भी जायजा लिया. जिला पदाधिकारी ने सभी प्रखंडों के बीडीओ-सीओ को निर्देश दिया गया कि संबंधित प्रखंड में जहां पेयजल की समस्या है, उसका शीघ्र निराकरण पीएचईडी विभाग के साथ मिलकर करें. खराब पड़े मोटर को पीएचईडी द्वारा तत्काल ठीक कराने का निर्देश भी दिया गया.वैसे वार्ड जो नगर पंचायत में चला गया है वहां पर नलजल का संचालन जिला पंचायत राज पदाधिकारी को नगर कार्यपालक पदाधिकारी को स्थानांतरण करने का भी निर्देश दिया गया है. जिला के अंदर कार्य कर रहें सभी संवेदकों एवं ऑपरेटरों का मोबाईल नंबर के साथ ब्यौरा संबंधित प्रखंड के बीडीओ को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है. डीहा पंचायत में वार्ड नं॰-01 और 02 में कुछ लोगों के द्वारा पेयजल की आपूर्ति में बाधा पहुंचाया जा रहा है जिसके विरूद्ध जांच कर उचित करवाई करने का निर्देश दिया गया है. अभी तक जिस प्रखंड,वार्ड में पेयजल की समस्या है, वहां टैंकर के माध्यम से पेयजल उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है. हर घर नल जल एवं सरकारी चापाकल लगाये गये नल में अवैध रूप से लगाये गये मोटर को खोलवाने का आदेश संबधित प्रखंड के बीडीओ-सीओ को दिया गया अन्यथा संबंधित के ऊपर प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया गया है. जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया गया की सभी स्कूल –कालेजों में जहां पेयजल की उपलब्धता नहीं है, वहां शीघ्र उपलब्ध कराया जाय. अगर पेयजल से कोई समस्या है तो उसका तत्काल समाधान किया जाए. इस अवसर पर अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी, वरीय उप समाहर्ता-सह-जिला खेल पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता लोक स्वास्थ्य कार्य प्रमंडल शेखपुरा, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी के साथ साथ अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारीगण आदि उपस्थित थें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version