अभियुक्तों की गिरफ्तारी नहीं होने पर एसपी से लगायी गुहार
दो माह बीत जाने के बाद भी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर मृतका की पत्नी और परिवार वालों ने शनिवार को एसपी से मिलकर गिरफ्तारी की गुहार लगायी है.
बिहारशरीफ़ दो माह बीत जाने के बाद भी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर मृतका की पत्नी और परिवार वालों ने शनिवार को एसपी से मिलकर गिरफ्तारी की गुहार लगायी है. तुंगी निवासी पीड़िता स्व. रंजय पासवान की पत्नी फूलन देवी ने बताया कि पिछले 12 जून को रहुई जाने के लिए टोटो लेकर बुलाया. अगले दिन रहुई थाना इलाके के पितौंजिया गांव के अर्धनिर्मित मकान में हत्या कर दिया गया. महिला ने बताया कि करीब आठ माह पहले गांव के ही कुछ लोगों के पारिवारिक विवाद को सुलझाने के लिए पंचायती में उनके पति भी गए थे. इस दौरान दूसरे पक्ष के लोगों ने पंचायती के बाद बार-बार जान से मारने की धमकी दिया करता था जिसके बाद उसके पति को कुछ लोगों ने धोखे से उकनी हत्या कर दी . इसकी जानकारी थानाध्यक्ष को देने के बाद भी पुलिस द्वारा अब तक किसी की भी गिरफ्तारी नहीं की गई है. थानाध्यक्ष कुणाल कुमार ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है. जल्द ही खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है