एसपी ने की कई थानाध्यक्षों की अदला- बदली
शेखपुरा के पुलिस कप्तान बलीराम चौधरी ने शुक्रवार को आदेश जारी करके बरबीघा के मिशन थाना अध्यक्ष और जयरामपुर थाना अध्यक्ष की अदला बदली कर दी है.
बरबीघा. शेखपुरा के पुलिस कप्तान बलीराम चौधरी ने शुक्रवार को आदेश जारी करके बरबीघा के मिशन थाना अध्यक्ष और जयरामपुर थाना अध्यक्ष की अदला बदली कर दी है. मिशन थाना अध्यक्ष बालमुकुंद राय को जयरामपुर का जबकि जयरामपुर थाना अध्यक्ष विवेक कुमार चौधरी को मिशन थाना का नया अध्यक्ष बनाया गया है.माना जा रहा है कि बरबीघा के एक्सिस बैंक में हुई लूट कांड का उद्वेदन करने में नाकाम रहने पर बालमुकुंद राय को मिशन थाना अध्यक्ष से हटाया गया है.मिशन थाना के नए थाना अध्यक्ष के रूप में नियुक्त हुए विवेक कुमार चौधरी काफी तेज तर्रार पुलिस पदाधिकारी माने जाते हैं.जयरामपुर थाना अध्यक्ष रहते हुए उन्होंने क्षेत्र में शांति व्यवस्था को कायम रखने और अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजने में सक्रिय भूमिका निभाई थी. विवेक कुमार चौधरी के मिशन थाना अध्यक्ष बनने के बाद एक्सिस बैंक लूट कांड के सफल उद्वेदन के साथ-साथ लगातार हो रही बाइक चोरी की घटना पर लगाम लगने की संभावना बन गई है. एसपी बलीराम चौधरी ने इन दोनों के अलावा रिंकू रंजन कुमार को शेखपुरा के अपर थाना अध्यक्ष से हटाकर करंडे थाना का नया थाना अध्यक्ष नियुक्त किया है.करंडे थाना के पूर्व थाना अध्यक्ष कुंदन कुमार को कार्य में अनियमितता बरतने को लेकर कुछ दिन पहले ही सस्पेंड कर दिया गया था. इसके अलावा पीयूष कुमार को तकनीकी शाखा का नया अपर थाना अध्यक्ष, पदस्थापन की प्रतीक्षा में रहे शशि भूषण को पुलिस केंद्र से हटाकर तकनीकी शाखा, मोहन कुमार सिंह को अपर थाना अध्यक्ष मेंहुस, राहुल कुमार को अपर थाना अध्यक्ष जयरामपुर और अखिलेश कुमार को अपर थाना अध्यक्ष मिशन थाना नियुक्त किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है