चलती ट्रेन के इंजन से निकली चिंगारी यात्रियों में अफरा तफरी
बुधवार की संध्या बख्तियारपुर राजगीर रेल खंड के करनौती रेलवे स्टेशन पर बख्तियारपुर राजगीर सवारी गाड़ी 63364 के इंजन से अचानक चिंगारी निकलने शुरू हो गया जिससे ट्रेन पर सवार यात्रियों में अपरा तफरी मच गई कुछ यात्री कूद कर ट्रेन से भागने लगे.
बिहारशरीफ़ बुधवार की संध्या बख्तियारपुर राजगीर रेल खंड के करनौती रेलवे स्टेशन पर बख्तियारपुर राजगीर सवारी गाड़ी 63364 के इंजन से अचानक चिंगारी निकलने शुरू हो गया जिससे ट्रेन पर सवार यात्रियों में अपरा तफरी मच गई कुछ यात्री कूद कर ट्रेन से भागने लगे. घटना के तत्काल बाद रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंचकर हालात को संभालने का प्रयास किया. रेलवे की टेक्निकल टीम भी मौके पर पहुंचकर इंजन में आई तकनीकी खराबी को दुरुस्त कर करीब 50 मिनट के बाद ट्रेन को पुन: अपने गंतव्य के लिए चलाया गया. हरनौत स्टेशन पर तैनात ऑन ड्यूटी स्टेशन मास्टर ने बताया कि गाड़ी संख्या 63364 बख्तियारपुर राजगीर पैसेंजर राजगीर जा रही थी. इसी दौरान करनौती जंक्शन पर यह घटना घटी. उन्होंने बताया कि शाम 17 बजकर 28 मिनट में हरनौत स्टेशन पहुंचनी थी. लेकिन 18 बजकर 39 मिनट में पहुंची। उन्होंने बताया कि यह हमारे क्षेत्र का मामला नहीं है विशेष जानकारी करनौती स्टेशन मास्टर से मिलेंगे. हालांकि यात्रियों का दावा है कि इस घटना के बाद ट्रेन में भी करंट आ गया था. इधर यात्रियों ने बताया कि ट्रेन में लगे पैंटोग्राफ स्लाइड से करंट ट्रेन के ऊपरी हिस्से छत में फिर बोगी में आया गया. जहां अफरा-तफरी मच गई. जिसके बाद रेलवे स्टाफ ने आनन-फानन में स्थिति पर काबू पाया. फिर ट्रेन को राजगीर के लिए रवाना कर दिया गया. हालांकि, इस दौरान कोई जनहानि नहीं हुई है. दानापुर रेल पीआरओ ने दूरभाष पर घटना के संबंध में बताया कि इंजन में आई तकनीकी खराबी को लेकर हल्की चिंगारी निकली थी जिसे बाद में दुरुस्त कर लिया गया उन्होंने ट्रेन में करंट आने की बात का खंडन किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है