Loading election data...

नये मतदाताओं को जोड़ने के लिए लगाया गया विशेष कैंप

मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत जिला के सभी मतदान केंद्रों पर विशेष कैंप लगाए गए.

By Prabhat Khabar News Desk | November 24, 2024 9:19 PM
an image

शेखपुरा. मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत जिला के सभी मतदान केंद्रों पर विशेष कैंप लगाए गए. इस विशेष अभियान दिवस के अवसर पर नए मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ने के लिये आवेदन लिया गया. जिले के सभी प्रखंडों में लगाए गए विशेष कैंप का बीडीओ ने निरीक्षण किया. इस क्रम में उनके द्वारा बीएलओ के द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी प्राप्त करते हुए ,प्राप्त आवेदनों की समीक्षा की गई. उनके द्वारा बीएलओ के द्वारा घर घर जाकर जागरूकता अभियान चलाने को लेकर निर्देश दिया गया कि कोशिश करे कि कोई भी घर नहीं छुटे. जहां भी कोई मतदाता बनने की आहर्ता प्राप्त व्यक्ति आपको मिले ,उनका नाम आवश्यक रूप से मतदाता सूची में जोड़ने हेतु कार्य करें. इसके साथ मृत व्यक्ति , दोहरी प्रविष्टि इत्यादि हुए नामों को भी हटाने का कार्य साथ साथ करते रहें.मालूम हो कि एक दिन पूर्व ही निर्वाचक सूची प्रेक्षक सह मुंगेर के प्रमंडलीय आयुक्त संजय कुमार के द्वारा भी जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी शेखपुरा, उप निर्वाचन पदाधिकारी के साथ साथ जिला के विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर इस अभियान को तेज करने हेतु कई सारे आवश्यक दिशा-निर्देश उनके द्वारा दिए गए थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version