बिहारशरीफ. प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना एवं मुख्यमंत्री आयुष्मान भारत के लाभार्थियों के लिए हरनौत प्रखंड में विशेष अभियान सोमवार से शुरू हुई. पीएचसी के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ राजीव रंजन सिन्हा ने बताया कि आयुष्मान भारत कार्ड बनाने को लेकर स्वास्थ्य विभाग पत्र जारी किया है. आदेश में 23 से 25 सितंबर तक विशेष अभियान आयोजित कर लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड बनाने का है. वहीं बीसीएम पंकज कुमार ने बताया कि इसके लिए प्रखंड में तीन दिन में 71 हजार 216 आयुष्मान कार्ड बनाने का लक्ष्य रखा गया है. लाभार्थी 16 पीडीएस दुकान व 5 अन्य पर जाकर कार्ड बनवा सकते हैं. उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत योजना केंद्र सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है, जिसका उद्देश्य गरीब और वंचित परिवारों को स्वास्थ्य बीमार कवरेज प्रदान करना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है