जिले के सभी पंचायत में होगा खेल क्लब का गठन
जिले के सभी नगर पंचायत एवं ग्राम पंचायतों में गठित खेल क्लब की गतिविधियों एवं कार्य की विस्तृत प्रक्रिया
बिहारशरीफ. जिले के सभी नगर पंचायत एवं ग्राम पंचायतों में खेल-कूद की आधारभूत संरचनाओं का विकास करने तथा खेल के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए सभी नगर पंचायतों एवं ग्राम पंचायतों में खेल क्लब का गठन किया जायेगा. उक्त आशय की जानकारी प्रभारी जिला खेल पदाधिकारी संदीप भारती ने दी. उन्होंने बताया कि सभी नगर पंचायत एवं ग्राम पंचायतों में गठित खेल क्लब का सम्बद्ध बिहार राज्य खेल प्राधिकरण से होगा. इनके पर्यवेक्षण में ही खेल क्लब कार्य करेगा. जिले के सभी नगर पंचायत एवं ग्राम पंचायतों में गठित खेल क्लब की गतिविधियों एवं कार्य की विस्तृत प्रक्रिया का निर्धारण बिहार राज्य खेल प्राधिकरण की कार्यकारिणी समिति के द्वारा निर्णय लिया जायेगा. जिले के सभी नगर पंचायत एवं ग्राम पंचायतों में गठित खेल क्लब को प्रति वर्ष समुचित राशि खेल विभाग से अनुमोदन के बाद बिहार राज्य खेल प्राधिकरण द्वारा दिया जायेगा. प्रत्येक नगर पंचायत एवं ग्राम पंचायतों में एक खेल मैदान चिन्हित किया जायेगा, मैदान नहीं होने की स्थिति में भूमि का अधिग्रहण विभाग द्वारा किया जायेगा. उन्होंने बताया कि इससे ग्रामीण क्षेत्र की खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का मौका मिलेगा. ग्रामीण क्षेत्र के भी बेहतर खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का परिचय बड़े मंचों पर भी दे सकेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है