राज्य स्तरीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी 17 व 18 को पटना में

52 वें राज्य स्तरीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी 2024 के लिए जिले के 11 छात्र-छात्राओं का चयन किया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 16, 2024 9:45 PM

बिहारशरीफ. 52 वें राज्य स्तरीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी 2024 के लिए जिले के 11 छात्र-छात्राओं का चयन किया गया है. विगत दिनों जिला स्तर पर आठ वर्गों में आयोजित जिलास्तरीय प्रदर्शनी में इन बच्चों के द्वारा बनाए गए वैज्ञानिक मॉडल राज्य स्तर के लिए चयनित किए गए हैं. अब 17 व 18 दिसंबर को पटना के एससीइआरटी कार्यालय परिसर में आयोजित राज्य स्तरीय प्रदर्शनी में जिले के इन नन्हे बाल वैज्ञानिकों को अपने मॉडल के साथ अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलेगा. उक्त आशय की जानकारी जिला शिक्षा पदाधिकारी राज कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि शिवम रेजिडेंशियल पब्लिक स्कूल की छात्रा तनु कुमारी, डैफोडिल पब्लिक स्कूल की छात्रा सुहानी कुमारी, रासबिहारी इंटर स्कूल नालंदा की छात्रा आराध्या कुमारी, पीटीजेएम सरस्वती विद्या मंदिर राजगीर के छात्र सम्यक राज, गुरुकुल विद्यापीठ नई सराय के छात्र निखिल आर्य तथा शांतनु रौशन, कैरियर पब्लिक स्कूल बिहार शरीफ के छात्र मो अर्श, अल्फा इंटरनेशनल स्कूल नूरसराय की छात्रा सोनाली भारती, सीता शरण मेमोरियल स्कूल भतहर के छात्र शिवम भारती, उत्क्रमित मध्य विद्यालय सादिकपुर एकंगरसराय की छात्रा अनामिका कुमारी तथा सरस्वती आवासीय पब्लिक स्कूल के छात्र अंश कुमार के मॉडल राज्य स्तरीय प्रदर्शनी के लिए चयनित किए गए हैं. सभी चयनित छात्र-छात्राएं मंगलवार तथा बुधवार को पटना में आयोजित राज्य स्तरीय प्रदर्शनी में भाग लेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version