6.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आपदा प्रबंधन की स्टेट टीम करेगी 50 प्राइमरी स्कूलों की समीक्षा

बिहार राज्य आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण बिहार, पटना के द्वारा कराये गए मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम के थर्ड सर्वेक्षण के परिणामों को साझा करने को लेकर गुरूवार को स्टेट की टीम के द्वारा जिले के विभिन्न प्रखंडों के 50 विद्यालयों के प्रधानाध्यापको तथा फोकल शिक्षकों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की जाएगी.

बिहारशरीफ. बिहार राज्य आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण बिहार, पटना के द्वारा कराये गए मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम के थर्ड सर्वेक्षण के परिणामों को साझा करने को लेकर गुरूवार को स्टेट की टीम के द्वारा जिले के विभिन्न प्रखंडों के 50 विद्यालयों के प्रधानाध्यापको तथा फोकल शिक्षकों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की जाएगी. उल्लेखनीय है कि राज्य के सभी विद्यालयों में मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम के अन्तर्गत “सुरक्षित शनिवार ” कार्यक्रम का नियमित संचालन किया जाता है. जिले में भी यह कार्यक्रम नियमित तौर पर चलाया जा रहा है. इस संबंध में बिहार राज्य आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण बिहार, पटना के द्वारा मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम का थर्ड पार्टी सर्वेक्षण राज्य के सात जिलो में कराया गया था. इन सात जिलों में नालन्दा जिला भी शामिल है. जिले के 50 विद्यालयों में थर्ड पार्टी के द्वारा सर्वेक्षण किया गया था. इस सर्वेक्षण रिर्पोट के आलोक में सभी 50 विद्यालयों के प्रधानाध्यापक , प्रभारी प्रधानाध्यापक और सुरक्षित शनिवार कार्यक्रम के एक फोकल शिक्षकों एवं विभिन्न प्रखंडों के साथ विभिन्न प्रखंडों के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को इस समीक्षा बैठक में शामिल होने का निर्देश दिया गया है. समीक्षा बैठक का आयोजन नालंदा कॉलेजिएट प्लस टू विद्यालय के सभागार में किया जाएगा. जिला कार्यक्रम पदाधिकारी कविता कुमारी के द्वारा हरनौत,रहुई, नगरनौसा, बिहारशरीफ, नूरसराय, हिलसा तथा राजगीर के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों को भी इस बैठक में शामिल होने का निर्देश दिया गया है. संबंधित प्रारंभिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापक को बैठक में विद्यालय आपदा प्रबन्धन समिति के गठन से संबंधित पंजी, सुरक्षित शनिवार कार्य योजना की पंजी, बाल प्रेरक के चयन से संबंधित पंजी, फोकल शिक्षक के चयन से संबंधित पंजी आदि के साथ उपस्थित होने का निर्देश दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें