ट्रेन से गिरकर स्टेशन मास्टर गंभीर रूप से जख्मी
किउल से पटना जाने के क्रम में ट्रेन चढ़ने के दौरान किउल आउटर सिंग्नल के समीप गिरकर शेखपुरा रेलवे स्टेशन के मास्टर संजय प्रसाद गंभीर रूप से जख्मी हो गए.
शेखपुरा. किउल से पटना जाने के क्रम में ट्रेन चढ़ने के दौरान किउल आउटर सिंग्नल के समीप गिरकर शेखपुरा रेलवे स्टेशन के मास्टर संजय प्रसाद गंभीर रूप से जख्मी हो गए. घटना के बाद आनन-फानन में उन्हें सदर अस्पताल लखीसराय लाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें पटना रेफर किया गया. घटना की जानकारी मिलने के बाद किउल, लखीसराय के साथ शेखपुरा के भी कई रेलवे के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और उन्हें पटना के करबिगहिया स्थित रेलवे अस्पताल में भर्ती कराया. स्थिति को गंभीर देखते हुए उन्हें फोर्ड निजी अस्पताल शिफ्ट किया गया है. घायल स्टेशन मास्टर जिंदगी के लिए जद्दोजहद कर रहे हैं. घटना के बाद परिजन भी अस्पताल पहुंच गए. उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. घटना उनका एक पैर बुरी तरह से जख्मी हुआ है. जानकारी के अनुसार वे सुबह पटना जाने के लिए निकले थे. शेखपुरा से बस के माध्यम से लखीसराय पहुंचे वहां से पुरी से चलकर पटना जाने वाली ट्रेन में चढ़ने के दौरान अनियंत्रित होकर गिर गए और गंभीर रूप से जख्मी हो गए. खास तौर पर उनका पैर गंभीर रूप से जख्मी हो गया. घटना के बाद सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां से उन्हें रेफर किया गया. घायल स्टेशन मास्टर के सहयोगियों ने बताया की पटना ले जाने के लिए सदर अस्पताल से एंबुलेंस भी उपलब्ध नहीं कराया गया. एंबुलेंस चालक एंबुलेंस में कमियां गिनाते रहे. इसके बाद एक निजी एंबुलेंस को भाड़ा पर लेकर उन्हें पटना ले जाया गया. अस्पताल की लापरवाही से काफी देर तक स्टेशन मास्टर दर्द से कराहते रहे. स्टेशन मास्टर हमेशा ट्रेन के माध्यम से ही पटना जाया करते थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है