राजगीर. नवंबर में होने वाली पैक्स चुनाव को लेकर राजगीर में सरगर्मी शुरू हो गई है. संभावित उम्मीदवार चुनाव की तैयारी में जुट गए हैं. उनके द्वारा मैन टू मैन संपर्क अभियान भी आरंभ कर दिया गया है. वर्तमान पैक्स अध्यक्ष अपनी पुनर्वापसी की तैयारी कर रहे हैं. वहीं पूर्व अध्यक्ष और कुछ नये लोग वर्तमान अध्यक्ष को पछाड़ कर अध्यक्ष की कुर्सी पर काबिज होने के लिये जुगाड़ बैठाने लगे हैं. इधर चुनाव की प्रशासनिक तैयारी भी शुरू कर दी गई है. चुनाव को लेकर मतदाता सूची एवं मतदान केंद्र निर्माण की तैयारी भी की जा रही है. अक्टूबर में मतदाता सूची का प्रकाशन की जाएगी.साथ ही मतदान केंद्रों का चयन प्रक्रिया शुरू किया जाना है. बीसीओ अजय कुमार अकेला ने बताया कि समान परिस्थितियों में पैक्स कार्यालय भवन में मतदान केंद्र बनाया जाता है. यदि पैक्स का कार्यालय किसी निजी भवन में चल रहा है तो मतदान केंद्र पैक्स मुख्यालय में अवस्थित ग्राम पंचायत भवन, सामुदायिक भवन, प्राथमिक विद्यालय भवन, आंगनबाड़ी केंद्र या अन्य सरकारी भवन में बनाया जाएगा. कोई भी मतदान केंद्र थाना, अस्पताल, डिस्पेंसरी, मंदिर या अन्य धार्मिक स्थल या विवादित परिसर में नहीं बनाई जाएगी. पैक्स प्रबंधक और पैक्स अध्यक्ष के घरों के आसपास मतदान केंद्र नहीं बनाया जाएगा. — अध्यक्ष व प्रबंधक के आवास से 200 मीटर दूरी बनेगा मतदान केंद्र आयोग के निर्देश के अनुसार पैक्स चुनाव के लिए मतदान केंद्र अध्यक्ष अथवा प्रबंधक के निजी आवास से कम से कम 200 मीटर की दूरी पर बनाया जाएगा. मतदान केंद्रों पर मतदाताओं के लिए बिजली, पानी, शौचालय का प्रबंध रहेगा. किसी पंचायत में एक से अधिक गोदाम उपलब्ध है, तो उस स्थिति में बड़े गोदाम में मतदान केंद्र बनाने को प्राथमिकता दी जाएगी.शहरी क्षेत्र में पैक्स के मामले में मतदान केंद्र पैक्स गोदाम कार्यालय में स्थापित किया जाएगा. मतदान केंद्र एक ही परिसर में स्थापित होगा। जिस पैक्स में मतदाताओं की संख्या अधिक है, वहां एक से अधिक स्थलों पर भी मतदान केंद्र बनाया जा सकता है. — सात सौ मतदाता पर बनेगा एक मतदान केंद्र चुनाव आयोग के दिशा निर्देश के अनुसार 700 मतदाता पर एक मतदान केंद्र बनाई जाएगी. जिस पैक्स में 700 से अधिक मतदाता हैं, वहां दो मतदान केंद्र का निर्माण किया जाएगा. दूसरा मतदान केंद्र सहायक मतदान केंद्र कहा जाएगा. कुल मतदाताओं की संख्या को 700 से विभाजित किया जाएगा. इस प्रकार जो संख्या प्राप्त होगी। वह मतदान केंद्रों की संख्या होगी. कितने मतदाताओं को मतदान केंद्र से संबद्ध किया जाएगा. इसके लिए भी पत्र जारी किया गया है. मतदान केंद्र की स्थापना हॉल में या कमरे में होगी. बड़े हॉल में होने पर प्रवेश और निकास की व्यवस्था की जाएगी. बीसीओ ने कहा कि सुपरसीड पैक्स में चुनाव प्रक्रिया नहीं होगी. पैक्स चुनाव को लेकर मतदाता सूची का प्रकाशन अक्टूबर माह में किया जाएगा. आयोग के दिशा निर्देश के अनुसार चुनाव को लेकर मतदान केन्द्र का चयन प्रक्रिया प्रारंभ की गई है. — धान अधिप्राप्ति होगी प्रभावित प्रखंड में पैक्स चुनाव की तैयारी शुरू कर दी गई है. जिला सहकारिता विभाग इसकी तैयारी में जुट गया है. प्रखंड में नौ पैक्सों के चुनाव कराए जाएंगे. पैक्स चुनाव की तैयारी के साथ पंचायतों में राजनीतिक गतिविधियां तेज होने लगी है. संभावित पैक्स अध्यक्ष प्रत्याशी अभी से ही चुनावी रणनीति बनाने में जुट गए हैं. वर्ष 2019 में पैक्स चुनाव हुआ था. पैक्स चुनाव का असर धान अधिप्राप्ति पर पड़ेगा. इससे इनकार नहीं किया जा सकता है. चुनाव बाद ही नवनिर्वाचित पैक्स अध्यक्षों द्वारा धान की अधिप्राप्ति करने की संभावना बतायी जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है