फुटपाथ दुकानदारों को बेवजह परेशान करने वाले नपेंगे : मंत्री
पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने कहा है कि फुटपाथ दुकानदार समाज के अभिन्न अंग हैं. उन्हें बेवजह परेशान करने वाले पदाधिकारियों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी.
राजगीर. पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने कहा है कि फुटपाथ दुकानदार समाज के अभिन्न अंग हैं. उन्हें बेवजह परेशान करने वाले पदाधिकारियों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी. शहर के आरआईसीसी में फुटपाथ दुकानदार अधिकार मंच द्वारा आयोजित राष्ट्रीय वेंडर्स दिवस सह कार्यकर्ता सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए मंत्री ने रविवार को यह कहा. सम्मेलन का उद्घाटन मंत्री द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया. उन्होंने कहा कि वेंडर्स समाज का आईना है. देश और प्रदेश के विकास में उनकी अहम भूमिका है. डीएफओ, एसडीओ और रेंजर द्वारा बेवजह फुटपाथ दुकानदारों को परेशान किया गया है. इस मामले की उनके द्वारा जांच कराई जाएगी. जांच में दोषी पाए जाने वाले अधिकारियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी. मंत्री ने कहा वेंडरों के साथ देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खड़े हैं. गरीब फुटपाथ दुकानदारों को तंग करना किसी भी दृष्टिकोण से उचित प्रतीत नहीं होता है. कोई भी पदाधिकारी कानून को अपने हाथ में नहीं ले सकते हैं. वैसे लोगों के खिलाफ सरकार द्वारा सख्त कार्रवाई की जाएगी. मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने कहा कि फुटपाथ दुकानदारों के लिए प्रधानमंत्री ने पीएम स्वनिधि योजना के तहत ऋण मुहैया कराकर स्वरोजगार को बढ़ावा दे रहे हैं. फुटपाथ दुकानदार अधिकार मंच के के राज्य समन्वयक और जान स्वराज पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता डॉ. अमित कुमार पासवान द्वारा मंत्री को माला पहनकर स्वागत किया गया. इस अवसर पर डॉक्टर पासवान ने राजगीर के फुटपाथ दुकानदारों को वेंडिंग जोन बनाकर पूर्णवासित करने की मांग की. उन्होंने कहा कि फुटपाथ दुकानदारों को बेवजह तबाह करने की जगह उसे आर्थिक रूप से सुरक्षा प्रदान करने की जरुरत है. नासवी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्र प्रकाश सिंह ने कहा कि वेंडरों के हित में बने पथ विक्रेता कानून अधिनियम 2014 को अक्षरश : लागू करने को लेकर अनवरत रूप से नासवी संघर्षरत है. उन्होंने कहा कि देश के अन्य राज्यों की तुलना में बिहार में फुटपाथ दुकानदार की स्थिति काफी दयनीय है. जनसूराज पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता डॉ. अमित कुमार पासवान ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन स्थल राजगीर, नालंदा, पावापुरी और सिलाव के वेंडरो को वन विभाग एवं नगर परिषद द्वारा अतिक्रमण के नाम पर तंग-तवाह किया जाता है. नगर परिषद के द्वारा फुटपाथ दुकानदारों को जिस जगह पर स्वरोजगार करने हेतु प्रमाण पत्र निर्गत किया जाता है. उस स्थान से भी रोजगार से बेदखल किया जाता है, जो निंदनीय है. मौके पर लोक गायक भैया अजीत के निर्देशन में सांस्कृतिक दल के द्वारा गीत ,संगीत, नृत्य का रंगारंग प्रस्तुति दी गई. इस अवसर पर मंच के संरक्षक उमराव प्रसाद निर्मल, पूर्व वार्ड पार्षद बिरजू राजवंशी, सरोवर सेवा आश्रम के अध्यक्ष विजय शर्मा, सुधीर कुमार उपाध्याय ,अनीता गहलौत ने कार्यक्रम को संबोधित किया. इस अवसर पर सपीआई के वरिष्ट नेता अजय पासवान, संघ के पूर्व अध्यक्ष रमेश कुमार पान, जनसुराज पार्टी की अनीता कुमारी गुप्ता , राजू कुमार , बिरजू राजवंशी , सरोज देवी, मदन बनारसी , शैलेंद्र कुमार , विनोद चंद्रवंशी , भूषण राजवंशी , मनोज यादव, शंकर कुमार एवं अन्य प्रमुख लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है