14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अनियंत्रित ट्रैक्टर ने छात्र को कुचला, मौत

गुरुवार की सुबह 8:00 बजे के करीब बिहारशरीफ- परवलपुर मुख्य मार्ग के गौरवनगर मोड़ के निकट एक अनियंत्रित गिट्टी व सीमेंट लदे ट्रैक्टर से कुचलकर एक साइकिल सवार छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया.

परवलपुर. गुरुवार की सुबह 8:00 बजे के करीब बिहारशरीफ- परवलपुर मुख्य मार्ग के गौरवनगर मोड़ के निकट एक अनियंत्रित गिट्टी व सीमेंट लदे ट्रैक्टर से कुचलकर एक साइकिल सवार छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया. ग्रामीणों ने आनन-फानन में उसे इलाज के लिए एक नजदीकी निजी क्लीनिक में ले गया. प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए छात्र को बिहारशरीफ रेफर कर दिया. लेकिन कुछ ही देर के बाद बिहारशरीफ स्थित एक निजी क्लिनिक में इलाज के दौरान ही छात्र की मौत हो गई. मृतक छात्र की पहचान परवलपुर थाना क्षेत्र के बड़ीमठ गांव के रहने वाला भोला प्रसाद का 14 बर्षीय एकमात्र पुत्र प्रिंस कुमार के रूप में हुई है. मृतक छात्र परवलपुर स्थित एक प्राइवेट स्कूल होली मैरी स्कूल में आठवीं का मेधावी छात्र था. मृतक छात्र के पिता ने बताया कि वह साइकिल से रोज की तरह विद्यालय जा रहा था. घटना के संबंध में आसपास के ग्रामीणों ने बताया कि अनियंत्रित ट्रैक्टर पीछे से साइकिल सवार छात्र को रौंद दिया और ट्रैक्टर तेजी में बिहार शरीफ की ओर भाग गया. छात्र की मौत से आक्रोशित ग्रामीण बिहारशरीफ-एकंगरसराय मुख्य मार्ग पर स्थित बड़ीमठ के निकट सड़क पर शव रखकर एवं टायर जलाकर सड़क को जाम कर दी. सड़क जाम और हंगामा के कारण करीब दो घंटे तक परिचालन अवरुद्ध रहा. सड़क जाम कर रहे लोग मृतक के आश्रितों को मुआवजा देने, ट्रैक्टर को जब्त करने और अनियंत्रित परिचालन पर रोक लगाए जाने की मांग कर रहे थे. जाम की सूचना पर पहुंची परवलपुर पुलिस ने लोगों को समझा बुझाकर और ट्रैक्टर को जब्त करने का आश्वासन देकर जाम को हटवाया. पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ भेज दिया. स्थानीय प्रशासन के द्वारा पारिवारिक लाभ के तहत मृतक के परिजन को 20 हजार तत्काल दिया गया. मृतक छात्र की माता चंचला देवी परवलपुर स्थित कन्या मध्य विद्यालय में रसोईया का कार्य करती है, जबकि उसके पिता भोला प्रसाद अस्थावां स्थित बीएड कॉलेज में कार्यरत हैं. घटना के बाद मृतक छात्र की मां सहित परिवार के सभी सदस्यों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें