बिहारशरीफ.
बख्तियारपुर-राजगीर रेल खंड पर रविवार की शाम अज्ञात ट्रेन के संपर्क में आने से इंटरमीडिएट परीक्षार्थी की मौत हो गयी. मामला बिहार थाना क्षेत्र के रेलवे गुमटी के समीप की है. मृतक की पहचान शेखपुरा जिला के कोरमा थाना क्षेत्र अंतर्गत सुजवलपुर निवासी शंभू साहनी के (19) वर्षीय पुत्र राहुल कुमार के रूप में की गयी है. घटना के संबंध में मृतक के भाई अनिल कुमार ने बताया कि बिहारशरीफ के सकुनत में रहकर राहुल कुमार मजदूरी और पढ़ाई करने का काम करता था. वह इंटर की परीक्षा दे रहा था. मजदूरी कर वह पढ़ाई का खर्च निकाल रहा था. रविवार की शाम सरस्वती पूजा के उपलक्ष्य पर प्रसाद खाने के लिए वह पैदल सकुनत से रेलवे गुमटी की तरफ गया था. तभी अज्ञात ट्रेन की चपेट में आ गया और गुमटी से करीब 30 मीटर दक्षिण की ओर गड्ढे में पड़ा हुआ था. स्थानीय लोगों की जब उस पर नजर पड़ी तो बिहार थाना पुलिस को घटना की जानकारी दी गयी. इसके बाद पुलिस के द्वारा गंभीर रूप से जख्मी युवक को इलाज के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. घटना की जानकारी मोबाइल के द्वारा स्थानीय लोगों से प्राप्त हुई. घटना की जानकारी मिलने के उपरांत परिजन सदर अस्पताल पहुंचे. जहां उनकी चीख पुकार से अस्पताल परिसर गमगीन हो गया. वहीं इस मामले में बिहार थानाध्यक्ष सम्राट दीपक ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है. आवेदन मिलने पर अग्रिम कार्रवाई की जायेगी. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गयी है.साइड नहीं देने पर इ-रिक्शा चालक को पीटा, प्राथमिकी दर्ज : बरबीघा.
जयरामपुर थाना क्षेत्र के उखदी गांव में साइड नहीं देना एक इ-रिक्शा चालक को बहुत महंगा पड़ा. दबंगों ने उसे मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. मामले को लेकर जयरामपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज करवायी गयी है. प्राथमिकी में उखदी गांव निवासी नाथों पासवान के पुत्र रितेश कुमार तथा दो अन्य अज्ञात युवकों को अभियुक्त बनाया गया है. जानकारी के मुताबिक मदारीचक गांव के रहने वाला गोपाल कुमार इ-रिक्शा लेकर उखदी गांव की तरफ से लौट रहा था. पीछे से अपने वाहन से जा रहे आरोपी रितेश कुमार ने हॉर्न बजाकर गोपाल कुमार से कई बार साइड मांगा. लेकिन, गोपाल कुमार ने साइड नहीं दिया. किसी तरह मदारीचक गांव के पास आगे निकलकर रितेश कुमार ने इ-रिक्शा रूकवायी. इसके बाद दोनों पक्षों में कहां सुनी होने के बाद मारपीट शुरू हो गया. मारपीट के दौरान दबंग रितेश कुमार ने देसी कट्टा निकाल कर गोपाल कुमार के ऊपर तान दिया. उसके बाद वहां गांव वालों की भीड़ इकट्ठा हो गयी. इसी बीच किसी ने जयरामपुर थाना को इसकी सूचना दे दी. इधर भनक लगते ही आरोपी रितेश कुमार देसी कट्टा फेंक कर वाहन समेत वहां से भाग निकला. मामले को लेकर जयरामपुर थाना अध्यक्ष पीयूष कुमार ने बताया कि पुलिस ने देसी कट्टा जब्त कर लिया है. गोपाल कुमार के आवेदन पर रितेश कुमार के विरुद्ध आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है