सड़क किनारे खड़ा होकर दोस्तों का इंतजार कर रहे परीक्षार्थी की ट्रैक्टर से कुचलकर मौत
नगरनौसा थाना क्षेत्र के रामघाट बाजार में सड़क किनारे बाइक खड़ा कर दोस्त का इंतजार कर रहे परीक्षार्थी को तेज गति से आ रहा ईंट लदा ट्रैक्टर ने रौंद दिया जिससे एक परीक्षार्थी की घटनास्थल पर मौत हो गयी
नगरनौसा.
नगरनौसा थाना क्षेत्र के रामघाट बाजार में सड़क किनारे बाइक खड़ा कर दोस्त का इंतजार कर रहे परीक्षार्थी को तेज गति से आ रहा ईंट लदा ट्रैक्टर ने रौंद दिया जिससे एक परीक्षार्थी की घटनास्थल पर मौत हो गयी, जबकि दूसरा परीक्षार्थी गम्भीर रूप से जख्मी हो गया. जख्मी परीक्षार्थी को तत्काल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नगरनौसा में भर्ती कराया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर उपचार के लिए पटना रेफर कर दिया गया. मृतक की पहचान करायपशुराय थाना क्षेत्र के नेसार गांव निवासी भरत भूषण उर्फ पप्पू के 18 वर्षीय पुत्र शिवम कुमार के रूप में की गयी है. जबकि जख्मी परीक्षार्थी की पहचान करायपशुराय थाना क्षेत्र के नेसार गांव निवासी पंकज कुमार के 18 वर्षीय पुत्र पीयूष कुमार के रूप में किया गया है. दोनों युवक इंटर के परीक्षार्थी थे. दोनों परीक्षार्थी भागन बिगहा स्थित डीपी सिंह इंस्टिट्यूट ऑफ एजुकेशन में इंटर का परीक्षा देने का रहे थे. घटना के संबंध में प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दोनों परीक्षार्थी महमदपुर गांव जाने वाले रास्ते के पास बाइक सड़क किनारे खड़ा कर पीछे छूटे दोस्त को कॉल कर इंतजार कर रहा था. इसी दौरान बिहार से पटना की ओर जा रहा एक बस सड़क किनारे खड़ा हुआ, तत्पश्चात उसके पीछे से तेज गति में आ रहा ईंट लदा ट्रैक्टर बस के रुकने से ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर तेज गति में होने से ट्रैक्टर पर अपना नियंत्रण खो दिया और सड़क किनारे खड़ा दोनों परीक्षार्थी व बाइक को रौंदते हुए दो फुट खड़ा नाला को छड़पते हुए सड़क किनारे लगा गुमटी एवं झोंपड़ीनुमा चाय दुकान को उखाड़ते हुए 10 फुट खाई में जा पलटा जिससे घटना में सड़क किनारे खड़ा परीक्षार्थी शिवम कुमार की घटनास्थल पर मौत हो गयी जबकि दूसरा परीक्षार्थी पीयूष कुमार का एक पैर व एक हाथ टूट गया जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. गनीमत रहा कि चाय दुकान व गुमटी आज बंद था, नहीं तो कई लोगों की जान जा सकती थी.परीक्षार्थी ग्रामीण इंटर कॉलेज दिरीपर के छात्र थे. दोनों परीक्षार्थी बाइक से इंटर का एग्जाम देने डीपी सिंह इंस्टिट्यूट ऑफ एजुकेशन भागन बिगहा एग्जाम देने जा रहे थे. पीछे से पहुंचे दोस्त ने दोनों युवक के परिजनों को घटना की जानकारी दिया. इधर हादसे की सूचना मिलते ही परीक्षार्थियों के परिजनों में कोहराम मच गया. परिजन सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचे. मृतक की मां पुत्र के शव को देखकर बार-बार बेहोश हो रहे थे. मां को दहाड़ मार रोते बिलखते देख मौके पर खड़े लोगों के आंख में आंसू आ गया. इधर घटना से नाराज परिजनों व स्थानीय लोगों ने घटना पर आक्रोश जताते हुए दनियावां-चंडी मुख्य मार्ग एनएच 431 को जाम कर दिया. लगभग तीन घंटे तक सड़क जाम रहा जिससे एनएच से गुजरने वाले यात्रियों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ा. इधर सड़क जाम होने की सूचना मिलते ही नगरनौसा पुलिस व चंडी पुलिस घटनास्थल पर पहुंच सड़क जाम कर रहे लोगों को समझाने बुझाने का प्रयास करने लगी. इधर सड़क जाम होने के ढाई घंटे बाद नगरनौसा बीडीओ ओमप्रकाश कुमार व सीओ सत्येंद्र कुमार मौके पर पहुंचे. पुलिस व बीडीओ-सीओ के अथक प्रयासों के बाद लोगों सड़क पर से घटे उसके बाद यातायात सुचारू रूप से शुरू हो सक. थानाध्यक्ष पंकज कुमार पवन ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बिहारशरीफ भेज दिया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है