सड़क दुर्घटना में परीक्षार्थी की मौत
सड़क दुर्घटना में परीक्षा देकर लौट रहे बाइक सवार एक परीक्षार्थी की घटना स्थल पर मौत हो गयी. जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया.
हरनौत (नालंदा).
सड़क दुर्घटना में परीक्षा देकर लौट रहे बाइक सवार एक परीक्षार्थी की घटना स्थल पर मौत हो गयी. जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. घटना सोमवार के देर शाम करीब साढ़े सात बजे हुई है. घटना कल्याणबिगहा थाना क्षेत्र के सागरपर गांव के पास की है. कल्याणविगहा थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि हसनपुर गांव के धर्मेंद्र पासवान के 23 वर्षीय पुत्र अमित कुमार एवं महथवर के प्रदीप कुमार पटना से बाइक पर सवार होकर लौट रहे थे. इसी दौरान सागर पर गांव से पश्चिम बाइक सवार ने पहले से खड़ी अज्ञात वाहन में जोरदार टक्कर मार दिया. अमित की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. जबकि प्रदीप गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जिसे कल्याण बिगहा रेफरल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. मृतक के शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजन को सौंप दिया गया है. हालांकि उन्होंने बताया कि घटना को लेकर पदाधिकारी को जांच के लिए घटनास्थल पर भेजा गया. जहां बाइक नहीं मिली. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक दुर्घटना ग्रस्त बाइक पहले ही कुछ लोगों के द्वारा हटा लिया गया है. परिजनों के द्वारा समाचार भेजने तक आवेदन नहीं दी गयी थी. उन्होंने बताया कि आवेदन मिलने के बाद घटना का अनुसंधान किया जायेगा.दो हाइवा की आमने-सामने हुई टक्कर, चालक हुआ घायल : बिंद (नालंदा).
स्थानीय थाना क्षेत्र के बेनार-सकसोहरा मुख्य मार्ग पर महदीपुर मोड़ के समीप सोमवार को देर रात दो हाइवा में जोरदार टक्कर हो गया. जिससे दोनों हाइवा के आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. हालांकि इस घटना में दोनों हाइवा के चालक को चोटें आयी. जिसे बिंद पीएचसी में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सक के द्वारा प्राथमिक उपचार उपरांत बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. घायलों में नीरज यादव व विकास कुमार है. घटना के संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि एक हाइवा शेखपुरा से गिट्टी लादकर पटना की ओर जा रहा था की अचानक थाना क्षेत्र के बेनार-सकसोहरा मुख्य मार्ग पर महदीपुर मोड़ के समीप विपरीत दिशा से आ रही हाइवा से जोरदार टक्कर हो गया. जिससे हाइवा चालक घायल हो गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर घटना का जायजा लिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है