हिलसा (नालंदा). अनुमंण्डल प्रशासन हिलसा के द्वारा गणतंत्र दिवस के अबसर पर दो दिवसीय अनुमंण्डल स्तरीय बालक फुटबॉल टूर्नामेंट एव बालिका कब्बडी प्रतियोगिता का आयोजन शहर के रामबाबु हाईस्कूल के मैदान में शुरू किया गया. टूर्नामेंट का उद्घाटन नगर परिषद के मुख्य पार्षद धनंजय कुमार एव कार्यपालक पदाधिकारी कपिलदेव प्रसाद के द्वारा किया गया.उद्घाटन मैच में दाहा विगहा ने नगरनौसा को 2-0 से पराजित कर सेमीफाइनल में जगह बना लिया है. टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला आज रविवार को खेला जायेगा. इस दौरान खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए मुख्य पार्षद धनंजय कुमार ने खिलाड़ियों को उनका हौसला अफजाई किया. साथ ही उन्होंने खेल को कैरियर के रूप में अपनाने की अपील की. उन्होंने कहा कि खेल से शारीरिक ही नहीं बल्कि मानसिक एवं बौद्धिक क्षमता का भी वृद्धि होता है. खेल जीवन के महत्वपूर्ण अंग है. टूर्नामेंट का संचालन कर रहे सूरज कुमार ने बताया कि पहले दिन त्रिपोलिया गोयल क्लब ने नवयुवक क्लब को 2-0 से पराजित किया वही हिलसा फुटबॉल अकादमी ने मदारचक को 1-0 से पराजित किया जबकि दाहा विगहा ने नगरनौसा को 2-0 से मात देकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर गया.इस टूर्नामेंट के अलावे बालिका कब्बडी प्रतियोगिता का भी आयोजन कराया गया. खेल प्रतियोगिता में विजेता व उपविजेता टीम को वरीय पदाधिकारी के द्वारा गणतंत्र दिवस के अवसर पर सम्मानित किया जाएगा.इस मौके पर राष्ट्रीय खिलाड़ी शशिभूषण कुमार, कुणाल बनर्जी, चन्दन भारती, नीरज कुमार, सूरज कुमार, प्रेम कुमार, अनिल कुमार आदि मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है