19.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पाइपलाइन से राजगीर में किचेन रसोई गैस की आपूर्ति शुरू

शहर के नई पोखर में किचेन रसोई गैस आपूर्ति का शुभारंभ आईओएजी (ईंडियन ऑयल अडानी गैस प्रा. लि.) द्वारा शनिवार को किया गया है.

राजगीर. शहर के नई पोखर में किचेन रसोई गैस आपूर्ति का शुभारंभ आईओएजी (ईंडियन ऑयल अडानी गैस प्रा. लि.) द्वारा शनिवार को किया गया है. इसका उद्घाटन नालन्दा-गया के जियोग्राफिक एरिया हेड लोकेश कुमार द्वारा किया गया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह पीएनजी यानि पाइप्ड नेचुरल गैस ईको फ्रेंडली गैस है। जो सबसे स्वच्छ, सस्ता और पर्यावरण अनुकूल ईंधनों में शुमार है. जो सीधे आपके किचेन तक आपूर्ति के लिए पाईप कनेक्शन के माध्यम से सुरक्षित तौर पर पहुंचाया जाता है. उन्होंने आगे बताया कि यह गैस हवा से भी हल्का होता है. जो लीकेज के दौरान हवा में घुलनशील होने के कारण आग लगने का खतरा ना के बराबर होता है. उन्होंने बताया कि सिलाव में सीजीएस (सिटी गैस स्टेशन) सह प्लांट की स्थापना की गई है. जहां से डीआरएस (डिस्ट्रिक्ट रेग्यूलेशन स्टेशन) द्वारा वाॅल्व चेंबर्स के माध्यम से घरों के किचेन तक पाईप लाईन से यह गैस आपूर्ति की जा रही है. हर एक किमी पर एक वाॅल्व चेंबर्स का सेटअप लगाया गया है. जिसमें उपभोक्ताओं को कनेक्शन दिया जा रहा है. उन्होंने बताया कि सिलाव में पिछले साल 2023 के सितंबर माह से नालन्दा विश्वविद्यालय में इसी साल के फरवरी माह से पाईप लाईन से गैस की आपूर्ति शुरू कर दी गई है. वहीं राजगीर के पटेल नगर तथा अशोक नगर में इस साल के मार्च महीने में 80 घरों को पाईप लाईन कनेक्शन से जोड़ा गया है. जहां अब सौ की संख्या हो चुकी है. उन्होंने बताया कि हफ्ते भर इसे बढ़ाकर 150 कनेक्शन तक कर लिया जाएगा. राजगीर शहर में वर्ष 2024 के अंत तक एक हजार घर को जोड़ने का हमारा लक्ष्य है . वहीं बिहारशरीफ कारगिल चौक से देवीसराय चौराहा तक पाईप लाईन बिछाया जा चुका है. वहां से अस्पताल मोड़, भैंसासुर, धनेश्वर घाट इत्यादि लोकेशन तक इस साल के दिसंबर तक लगभग दो हजार घरों के किचेन तक पाईप लाईन से गैस आपूर्ति को सुचारू कर दिए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस दौरान आईओएजी के प्रोजेक्ट इंचार्ज प्रह्लाद कुमार, डिप्टी मैनेजर ओशिन रंजन, सीनियर इंजिनियर विकास कुमार तथा गैस कर्मियों में सुधीर उपाध्याय सहित अन्य उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें