Loading election data...

राजगीर के राजस्व गांवों में पहुंच रही सर्वे की टीम

सर्वे की टीम लगातार प्रखंड के राजस्व गांवों में पहुंचकर ग्राम सभा का आयोजन कर रैयतों को जागरूक कर रही है. राजगीर प्रखंड के 30 मौजा में ग्राम सभा का आयोजन किया जा चुका है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 22, 2024 8:43 PM

राजगीर. सर्वे की टीम लगातार प्रखंड के राजस्व गांवों में पहुंचकर ग्राम सभा का आयोजन कर रैयतों को जागरूक कर रही है. राजगीर प्रखंड के 30 मौजा में ग्राम सभा का आयोजन किया जा चुका है. राजस्व गांवों में सर्वे टीम पहुंच कर रैयतों को जागरूक कर रहा है. ग्राम सभा शिविर में काफी संख्या में रैयत शामिल हो रहे हैं. गुरूवार को प्रखंड कार्यालय सभागार में पदाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों की बैठक में सहायक बन्दोबस्त पदाधिकारी रणधीर कुमार ने यह जानकारी दिया है. उन्होंने विशेष सर्वेक्षण एवं बंदोबस्त कार्यक्रम के बारे में जनप्रतिनिधियों को विस्तार से बताया. सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी ने कहा कि राजगीर प्रखंड के सभी मौजा में सर्वे का काम होगा. इसके लिए प्रत्येक मौजा में ग्राम सभा का आयोजन किया जा रहा है. अबतक 30 मौजा में ग्राम सभा का आयोजन हो चुका है. जिस मौजा में ग्राम सभा का आयोजन संपन्न हो गया है, वहां के रैयत स्व घोषणा पत्र अमीन अथवा कार्यालय में जमा कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि ग्राम सभा के माध्यम से किसानों को सर्वे और आवश्यक दस्तावेजों के बारे में जानकारी दी जा रही है. रणधीर कुमार के अनुसार सर्वेक्षण कार्य से पूर्व प्री सर्वे का कार्य यानि तेरीज लेखन ( खतियान को ऑनलाइन करना) किया जा रहा है. स्व घोषणा पत्र जमा करने के लिए एक सप्ताह का समय निर्धारित किया गया है. प्रत्येक दो -तीन गांव पर एक अमीन की प्रतिनियुक्ति की गई है. रैयत उनके पास भी आवश्यक दस्तावेज जमा कर सकते हैं. रैयतों के बीच प्रपत्र टू व व प्रपत्र 3(1) का वितरण किया गया है. प्रपत्र टू व प्रपत्र 3(1) के बारे में विस्तार से बताते हुए अधिकारियों ने रैयतों व जनप्रतिनिधियों को जागरूक किया. बताया गया कि प्रपत्र टू में खतियान का विवरण हर रैयत को भरकर सर्वे टीम को देना है. प्रपत्र 3 (1) में वंशावली का कॉलम बनाया गया है. साथ ही सभी रैयतों को जमीन का दस्तावेज या केवाला व साथ में अद्यतन रसीद भी देनी है. राजगीर प्रखंड में इस कार्य के लिए सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी रणधीर कुमार के नेतृत्व में एक कानूनगो, 10 अमीन और एक क्लर्क की ड्यूटी लगायी गयी है. रैयत ऑफलाइन एवं ऑनलाइन वेबसाइट पर भी जाकर फॉर्म भर सकते हैं. सीओ अनुज कुमार ने कहा कि सर्वे का काम राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग का महत्वाकांक्षी योजना है. उन्होंने सर्वे से होने वाले लाभ की जानकारी देते हुए कहा कि एक सौ 20 साल बाद सर्वे का काम किया जा रहा है. सर्वे के बाद सरकारी भूमि का भी आकलन हो जायेगा. ग्रामीण क्षेत्र के बाद राजगीर के शहरी क्षेत्र में सर्वे का काम किया जायेगा. सर्वे के बाद नया खतियान बनेगा. उन्होंने किसानों को सुझाव दिया कि वंशावली पंचायत द्वारा बनाया जाएगा. 11 महीने में राजगीर में सर्वे पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित है. बीडीओ मुकेश कुमार ने सर्वे के महत्व को बताते हुये सभी जनप्रतिनिधियों से सहयोग करने की अपील की. असिस्टेंट सेटलमेंट ऑफिसर ने बताया कि उन्हें राजगीर प्रखंड क्षेत्र सभी पंचायतों और नगर परिषद में सर्वे कार्य होना है. रणधीर कुमार ने प्रखंड क्षेत्र के रैयतों से कहा कि सभी रैयत प्रपत्र टू व प्रपत्र 3 (1) भरकर शिविर या कार्यालय में जमा करें. फॉर्म जमा करने पर सभी रैयतों को कार्यालय से रिसीविंग मिलेगी. बैठक में राजगीर थानाध्यक्ष रमन कुमार, प्रखंड प्रमुख, उप प्रमुख, मुखिया सुनील यादव, मुखिया प्रतिनिधि अरुण कुमार, वागीश भूषण, सरपंच राजेन्द्र राजवंशी सहित दर्जनों जनप्रतिनिधि शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version