राजगीर. नगर परिषद राजगीर के पूर्व सहायक टैक्स दारोगा सह लेखापाल प्रमोद कुमार के खिलाफ फिर धोखाघड़ी के आरोप में राजगीर थाना में प्राथमिक की दर्ज की गई है. इस बार उन पर नगर परिषद के खाते से 14 लाख रुपए अपने खाता में ट्रांसफर करने का गंभीर आरोप है. थानाध्यक्ष चंद्रभानु ने इसकी पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि नगर परिषद के वार्ड जमादार संजय रंजन कुमार द्वारा यह प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. प्राथमिकी में आरोप लगाया गया है कि प्रमोद कुमार पूर्व सहायक टैक्स दारोगा के पद पर कार्यरत थे. उनके खिलाफ धोखाघड़ी और वित्तीय निकिता के आरोप में पहले ही राजगीर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा उन्हें कार्य से मुक्त भी किया जा चुका है. उनके खिलाफ प्रपत्र ””क”” गठित कर विभागीय कार्रवाई की जा रही है। इसी बीच पूर्व के केस में जमानत लेकर लौटे प्रमोद कुमार नियमित रूप से नगर परिषद कार्यालय करीब एक सप्ताह से आ रहे थे. हालांकि कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा उन्हें कोई दायित्व नहीं दी गई थी फिर भी वह कार्यालय में रेगुलर कर्मचारी की तरह बैठ रहे थे. थानाध्यक्ष ने बताया कि 30 अप्रैल 2024 को प्रमोद कुमार द्वारा नगर परिषद के पंजाब नेशनल बैंक में संचालित खाता से 14 लख रुपए निकासी करते पकड़े गये हैं. प्रमोद कुमार द्वारा नगर परिषद के खाते से उक्त राशि को अपने खाते में ट्रांसफर किया जा रहा था. लेकिन बैंक प्रबंधक और कर्मियों की सतर्कता से प्रमोद कुमार की जालसाजी पकड़ा गया. पीएनबी के बैंक प्रबंधक द्वारा नगर परिषद को साक्ष्य उपलब्ध कराया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है