14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ताइक्वांडो एसोसिएशन ऑफ शेखपुरा का हुआ गठन

शेखपुरा में नए संगठन ताइक्वांडो एसोसिएशन ऑफ शेखपुरा का गठन हुआ. ताइक्वांडो एसोसिएशन ऑफ बिहार के महासचिव सुधीर कुमार सिंह एवं लखीसराय ताइक्वांडो के सचिव बादल कुमार के द्वारा नए संगठन को ऑफिशियल पत्र प्रमाणपत्र देकर उनको पदभार दिया गया.

शेखपुरा. शेखपुरा में नए संगठन ताइक्वांडो एसोसिएशन ऑफ शेखपुरा का गठन हुआ. ताइक्वांडो एसोसिएशन ऑफ बिहार के महासचिव सुधीर कुमार सिंह एवं लखीसराय ताइक्वांडो के सचिव बादल कुमार के द्वारा नए संगठन को ऑफिशियल पत्र प्रमाणपत्र देकर उनको पदभार दिया गया.ताइक्वांडो एसोसिएशन ऑफ शेखपुरा के अध्यक्ष आशीष कुमार को मनोनीत किया गया.संयुक्त अध्यक्ष रविसागर एवं सचिव राष्ट्रीय कोच कुन्दन कुमार को बनाया गया. संयुक्त सचिव शेखर सुमन एवं कोषाध्यक्ष मानव गुप्ता उर्फ लखन कुमार को सौंपा गया. मीडिया प्रभारी रीना मेहता एवं अभिनव राज को बनाया गया. ताइक्वांडो एसोसिएशन के कार्यकारी सदस्य श्रवण सिंहा, मीडिया कर्मी रंजीत कुमार,सबीर हुसैन, सुप्रिया देवी,मंजू देवी , विनीता राज है.

वर्ल्ड ताइक्वांडो फेडरेशन, एशियन ताइक्वांडो यूनियन से है मान्यता.

मौके पर उपस्थित ताइक्वांडो एसोसिएशन ऑफ बिहार के महासचिव सुधीर कुमार ने बताया कि इंडिया में चल रहे ताइक्वांडो खेल का किसी भी संगठन का इंडियन ओलंपिक से मान्यता प्राप्त नहीं है. लेकिन इंडिया ताइक्वांडो मात्र एक ऐसी संगठन है जिसे वर्ल्ड ताइक्वांडो फेडरेशन, एशियन ताइक्वांडो यूनियन से मान्यता प्राप्त है. और संगठन के बच्चे पिछले कई साल से अंतर्राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में खेल रहे है. उन्होंने आगे कहा कि शेखपुरा ताइक्वांडो के खिलाड़ियों में बहुत टैलेंट हैं, बहुत हिम्मत है.

प्रतिभावान भरेंगे उंची उड़ान.

प्रशिक्षक कुन्दन कुमार के नेतृत्व में यहां के अधिक से अधिक खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतेंगे.मौके पर मौजूद संगठन के अध्यक्ष आशीष कुमार ने कहा कि खिलाड़ियों को किसी भी प्रकार कि समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा. आपको हर सुविधा दिलवाना हमारी प्राथमिकता रहेगी. आप बस लगन से मेहनत करे.संगठन के वरीय सदस्य श्रवण सिंहा ने कहा कि मेडल लाने वाले खिलाड़ियों को हमारे विद्यालय में मुफ्त शिक्षा दी जाएगी और सम्मानित भी किया जाएगा, सचिव कुन्दन कुमार ने कहा कि हमारे खिलाड़ी पहले से ही राष्ट्रीय स्तर पर कई पदक जीतते आ रहे हैं एवं बिहार सरकार से लाखों रुपए छात्रवृत्ति प्राप्त कर रहे. अब नए संगठन में जुड़ने से काफी जोश उत्साह के साथ अपना काम करूंगा और हमारे खिलाड़ी अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पदक जीते ये हमारी प्राथमिकता रहेगी.

ताईक्वांडो खिलाड़ियों ने जताई ख़ुशी.

इस समरोह में शेखपुरा के सैकड़ों खिलाड़ियों ने खुशी कि लहर है, खुश्बू, हर्ष उज्जवल, खुशी कुमारी, माही , गोलू, स्वीटी, शिवानी, राज श्री,प्रिया, विश्वजीत, रोहित आयुष, इशू, आयुषी, श्रृष्टि , ऋषिकेश, संजना अन्य जिलों से भी लोगों के बधाईयों का तांता लगा हुआ है.

29 अगस्त को खिलाड़ियों को मिलेगा खेल सम्मान.

ताइक्वांडो एसोसिएशन ऑफ शेखपुरा के सचिव एवं राष्ट्रीय कोच कुन्दन कुमार ने बताया की वर्ष 2024 में राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों के नाम मध्य प्रदेश में विश्वजीत कुमार रजत पदक जीते हैं और करिश्मा कुमारी ने कांस्य पदक. कैडेट वर्ग में विशाखापटनम में हिमांशु कुमार गोल्ड मेडल एवं रोहित सैनी ने कांस्य पदक, सबजूनियर वर्ग हरियाणा में

आयुष कुमार और मानव कुमार ने रजत पदक जीते हैं. एवं इशू कुमार ने कांस्य पदक जीते हैं. गोल्ड को बिहार सरकार खेल दिवस पर एक लाख रूपये का इनाम देती है. सिल्वर पदक के लिए 70 हजार एवं ब्रॉन्ज पदक के लिए 50 हजार देती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें