अपराधियों के खिलाफ करें सख्त कार्रवाई : एसपी

अपराध गोष्ठी में एसपी भारत सोनी ने साफ कहा शब्दों में कहा कि थानों में लगाए कुख्यातों की तस्वीर लगायें और नीचले स्तर अपराधियों की कमर तोड़े.

By Prabhat Khabar News Desk | September 18, 2024 10:23 PM

बिहारशरीफ. अपराध गोष्ठी में एसपी भारत सोनी ने साफ कहा शब्दों में कहा कि थानों में लगाए कुख्यातों की तस्वीर लगायें और नीचले स्तर अपराधियों की कमर तोड़े. त्योहार में समय से मुस्तैद रहें. दरअसल, एसपी भारत सोनी ने कार्यभार ग्रहण करने के दूसरे दिन अपराध गोष्ठी बुला कर पुलिस पदाधिकारी के साथ बैठक कर क्राइम कंट्रोल लिए आवश्यक टास्क दिए. इस दौरान एसपी के सख्त तेवर दिखे. उन्होंने कहा कि अपराध की जड़ को निचले स्तर से खत्म करने के लिए थाना स्तर पर कुख्यातों की तस्वीर लगाये ताकि पीड़ित तुरंत उन्हें पहचान सके और सलाखों के पीछे भेजा जा सके. अपराधी घटना को अंजाम देने के बाद पहचान नहीं होने से ऐसे लोग आसानी से बच जाते हैं. नए कानून के तहत पुख्ता सबूत के साथ समय के भीतर चार्जशीट दाखिल करें. आने वाले पर्व त्योहारों को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न करने के लिए सूचना संकलन को बढ़ाएं,फरार वारंटी अवैध शराब, बालू कारोबारी को किसी भी कीमत पर बख्शे नहीं. आपकी कुशलता ही एक कुशल पदाधिकारी और पुलिस की पहचान है. कर्तव्य के प्रति थोड़ी सी भी इधर-उधर करने वाले कोई भी पदाधिकारी कार्रवाई से बच नहीं सकते हैं. पुलिस की मुस्तैदी ऐसी दिखे कि अपराधी उस ओर जाने से कांप उठे . बैठक में डीएसपी नूरुल हक़, प्रदीप कुमार, सुमीत कुमार, संजय कुमार जायसवाल, ज्योति शंकर, सुनील कुमार सिंह, सुशील कुमार , गोपाल कृष्ण, नगर थानाध्यक्ष सम्राट दीपक, लहेरी थानाध्यक्ष रंजीत कुमार रजक, सोहसराय थानाध्यक्ष राजमणि, महिला थानाध्यक्षा कुमारी उषा सिन्हा समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version