बिहारशरीफ़ राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 20 पर पावर ग्रिड के समीप टेलर ने एक बाइक सवार में टक्कर मार दी जिसमें एक की मौत हो गई और एक जख्मी हो गए. मृतक नूरसराय थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव निवासी ललन पांडे के 41 वर्षीय पुत्र अमरेंद्र पांडेय है. दीपनगर थाना क्षेत्र के पावर ग्रिड के समीप रविवार की देर रात्रि को गिरियक की तरफ से आ रहे बाइक सवार को उसके पीछे आ आ रही टेलर ने टक्कर मार दी .इस टक्कर में दोनों बाइक सवार गिर गए. इसकी सूचना स्थानीय लोगों ने डायल 112 पुलिस को दी .सूचना मिलने के बाद डायल 112 की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल बिहारशरीफ में भर्ती कराया. जहाँ चिकित्सक ने अमरेंद्र पांडेय को मृत घोषित कर दिया जबकि दूसरे जख्मी का इलाज जारी है .सदर अस्पताल परिसर में मृतक के परिजन ने बताया कि अमरेंद्र पावापुरी बिजली वायरिंग करने गया था. काम संपन्न करने के बाद देर शाम अपने घर जगदीशपुर वापस आ रहा था. इस बीच बाइक लेकर जैसे ही पावरग्रिड के समीप पहुंचा कि पीछे से टेलर ने टक्कर मार दी. इस हादसे में अमरेंद्र पांडेय की मौत हो गई. अमरेन्द्र पांडेय की मौत की सूचना मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. दीपनगर थानाध्यक्ष नारदमुनि सिंह ने बताया कि रविवार की देर शाम को पावरग्रिड के समीप टेलर और बाइक में टक्कर हो गई थी, जिसमें एक की मौत हो गई और एक जख्मी हो गये. उन्होंने बताया कि मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि यातायात थाना में मामला दर्ज किया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है