Loading election data...

प्रसूता से पैसे की वसूली मामले की टीम ने की जांच

हिलसा अनुमंडलीय अस्पताल में प्रसव कराने के नाम पर मरीज से अवैध वसूली किए जाने के मामले में एसडीओ प्रवीण कुमार के निर्देश पर गुरुवार को टीम में शामिल अनुमंण्डल कल्याण पदाधिकारी ब्रजेश कुमार मौर्य ने जांच की़ लेकिन अस्पतालके उपाधीक्षक एव प्रबंधक दोनो गायब पाए गए जिसके बजह से जांच पूरी नही सकी़

By Prabhat Khabar News Desk | October 24, 2024 10:03 PM

बिहारशरीफ. हिलसा अनुमंडलीय अस्पताल में प्रसव कराने के नाम पर मरीज से अवैध वसूली किए जाने के मामले में एसडीओ प्रवीण कुमार के निर्देश पर गुरुवार को टीम में शामिल अनुमंण्डल कल्याण पदाधिकारी ब्रजेश कुमार मौर्य ने जांच की़ लेकिन अस्पतालके उपाधीक्षक एव प्रबंधक दोनो गायब पाए गए जिसके बजह से जांच पूरी नही सकी़ दरअसल एक पखवाड़े पूर्व हिलसा थाना क्षेत्र के बलबापर गांव निवासी प्रमोद कुमार गर्भवती पत्नी कंचन कुमारी की प्रसव पीड़ा होने के उपरांत हिलसा अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया था जहां ड्यूटी पर तैनात नर्स के द्वारा अस्पताल में असुविधा का हवालात देते हुए पहले तो प्राइवेट में मरीज को ले जाने की सलाह दी. फिर प्रसव कराने के एवज में परिजन से दो हजार रुपया का डिमांड किया गया़ इसके बाद नर्स के द्वारा प्रसव तो करा दिया़ लेकिन सुवह में जब परिजन पैसे देने से इंकार किया तो जच्चा बच्चा को इलाज रोक दी थी़ इसके बाद परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया था तथा वरीय पदाधिकारी को आवेदन देकर शिकायत की थी।एसडीओ प्रवीण कुमार ने मामले को गम्भीरता से लेते हुए जांच टीम का गठन किया़ जांच टीम में शामिल अनुमंण्डल कल्याण पदाधिकारी गुरुवार को अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचे, जहां अस्पताल उपाधीक्षक एव प्रबंधक दोनो गायब पाए गए़ हालांकि कल्याण पदाधिकारी ब्रजेश कुमार मौर्य ने बताया कि अस्पताल उपाधीक्षक से दूरभाष पर बात हुआ तो बोले कि किसी काम से बाहर आए हुए हैं़ जबकि अस्पताल प्रबंधक के गायब रहने के बारे में कोई ठोस जानकारी नही मिल सका़ उन्होंने कहा कि शुक्रवार को मरीज के परिजन को बुलाया गया है ताकि दोनो पक्ष की मौजूदगी में निष्पक्ष जांच की प्रक्रिया पूरी हो सके़ उसके बाद जांच रिपोर्ट वरीय पदाधिकारी को सौप दिया जायेगा़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version