राष्ट्रीय चॉकबॉल प्रतियोगिता के लिए टीम रवाना

13वीं सब जूनियर व 14वीं जूनियर बालक राष्ट्रीय चॉकबॉल प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए बिहार राज्य के खिलाड़ियों का दल बरबीघा से जालंधर पंजाब के लिए रवाना हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | April 25, 2024 9:55 PM

शेखपुरा. 13वीं सब जूनियर व 14वीं जूनियर बालक राष्ट्रीय चॉकबॉल प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए बिहार राज्य के खिलाड़ियों का दल बरबीघा से जालंधर पंजाब के लिए रवाना हुई. यह प्रतियोगिता पंजाब चॉकबॉल फेडरेशन एवं इंडियन चॉकबॉल फेडरेशन के तत्वाधान में दिनांक 26 से 28 अप्रैल डीएवी पब्लिक स्कूल कैंपस जालंधर पंजाब में आयोजित की रही है. बिहार चौकबॉल फेडरेशन के उपाध्यक्ष आचार्य गोपाल ने बताया 21– 22 अप्रैल को डिवाइन लाइट पब्लिक स्कूल के खेल परिसर में संपन्न हुए राज्य स्तरीय चॉकबॉल प्रतियोगिता के उपरांत नेशनल के लिए चयनित खिलाड़ी का 23 से 24 तक दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर की समाप्ति के उपरांत खिलाड़ियों का दल बृहस्पतिवार को बरबीघा से रवाना किया गया. बिहार चॉकबॉल प्रतियोगिता शेखपुरा जिले के खिलाड़ी ऋषभ राज, सन्नी कुमार, शुभम कुमार, राम राज, ओजस अमृत , अनुकल्प सैनी, कन्हैया कुमार, शुभम कुमार, हर्ष राज ये सभी संस्कार पब्लिक स्कूल शेखपुरा के छात्र हैं. जबकि,सुंदरम कुमार, शुभम कुमार, सुप्रीत कुमार, अनंगपाल यह सभी बच्चे डिवाइन लाइट पब्लिक स्कूल बरबीघा के हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version