जिरायन नदी में डूबने से किशोरी की मौत
मानपुर थाना क्षेत्र के जिरायन नदी में डूबने से एक किशोरी की मौत हो गई. दूसरे दिन स्थानीय गोताखोरों की मदद से शव को नदी से बाहर निकाला गया.
बिहारशरीफ. मानपुर थाना क्षेत्र के जिरायन नदी में डूबने से एक किशोरी की मौत हो गई. दूसरे दिन स्थानीय गोताखोरों की मदद से शव को नदी से बाहर निकाला गया. इसके बाद परिवार में चीख पुकार मच गई. मृतका की पहचान मानपुर थाना क्षेत्र के इटौरा गांव निवासी बाबूलाल मांझी की 12 वर्षीय पुत्री स्मृति कुमारी के रूप में की गयी है. घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि स्मृति मंगलवार को गांव की सहेलियों के साथ जिरायन नदी में नहाने गई थी. स्नान करने के दौरान वह अन्य सहेलियां के गहरे पानी में चली गई. किसी तरह से उसकी सहेलियों ने खुद की जान बचाई और गांव आकर घटना की जानकारी दी. नदी की तेज धार में स्मृति के बह जाने की सूचना पर ग्रामीण एकत्रित हुए और खोजबीन शुरू कर दी गई. इसके उपरांत एसडीआरएफ टीम को बुलाया गया. चार-पांच घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद भी स्मृति का कहीं अता-पता नहीं चल पाया. देर शाम होने के कारण सर्च ऑपरेशन बंद करना पड़ा. इसके बाद देर रात शव पानी में उपलाया मिला. मानपुर थानाध्यक्ष सुमन कुमार ने बताया कि नदी की तेज धार में डूब कर बच्ची की मौत हुई है. शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों के हवाले कर दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है