गोइठवा नदी में डूबने से किशोरी की मौत

बिहार थाना क्षेत्र के मोहद्दीनपुर गांव में गोइठवा नदी में डूबने से एक किशोरी की मौत हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | October 29, 2024 10:40 PM
an image

बिहारशरीफ.

बिहार थाना क्षेत्र के मोहद्दीनपुर गांव में गोइठवा नदी में डूबने से एक किशोरी की मौत हो गयी. मृतका थाना क्षेत्र के मोहद्दीनपुर गांव निवासी चन्दन यादव की 15 वर्षीया पुत्री काजल कुमारी है. मृतका के परिजनों ने बताया कि किशोरी शौच के लिए नदी किनारे गयी थी. जहां पानी छूने के दौरान पैर फिसल गया और वह नदी में डूब गयी. वहां मौजूद एक बच्ची ने शोर मचाया. इसके बाद ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे और किशोरी को नदी से बाहर निकाला़ लेकिन तब तक उसकी मौत हो गयी थी. मौत की खबर सुनते ही घर वालों के बीच में कोहराम मच गया. परिवार वालो के चीत्कार से गांव का माहौल गमगीन हो गया. धनतेरस के दिन हुए इस हादसे से त्योहार का रंग फीका पड़ गया है. काजल एक भाई और तीन बहनों में सबसे छोटी थी. इस बार वह मैट्रिक की परीक्षा देने वाली थी. बिहार थानाध्यक्ष सम्राट दीपक ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है.आवेदन मिलने पर अग्रिम कार्यवाई की जायेगी. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गयी है.

तालाब में डूबने से बुजुर्ग की मौत :

शेखपुरा

. जिले के कसार थाना क्षेत्र के चोरवर गांव स्थित एक तालाब में डूबने से एक 70 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गयी. खोजबीन के बाद ग्रामीणों के सहयोग से बुजुर्ग की लाश को पानी से निकाला गया. जिनकी पहचान चोरवर गांव निवासी जानकी यादव के पुत्र बालेश्वर यादव के रूप में की गयी है. घटना की सूचना मिलते ही कसार थानाध्यक्ष संतोष कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम गांव पहुंचकर मृतक के शव जब्त कर ली. साथ ही उसे पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भेज दिया. घटना की जानकारी मिलने के बाद शेखपुरा के क्षेत्रीय विधायक विजय सम्राट भी सदर अस्पताल पहुंचे. जहां मृतक के परिवार वालों से मिलकर मातमपुर्सी की. साथ ही आश्रित परिवार वालों को सरकारी मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिलाया. घटना के संबंध में मृतक के चचेरे भाई रविन्द्र यादव ने बताया कि मृतक अपने घर शौच करने हेतु गांव से उत्तर दिशा स्थित बघार की ओर निकले थे. उसी क्रम में तालाब के तटबंध पर पांव फिसल जाने से वे गहरे पानी में चले गए और उनकी मौत पानी में डूबकर हो गयी. इस बाबत विधायक विजय सम्राट ने इस घटना पर संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि ये काफी गरीब परिवार के थे. सरकार से मृतक के आश्रित परिवार वालों को उचित मुआवजा दिलाया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version