पानी में डूबने से किशोरी की मौत

थाना क्षेत्र के दस्तुर पर गांव निवासी बालमिकी यादव के 12 वर्षीय पुत्री प्रिती कुमारी की पानी में डूब गई. हालांकि नदी से किशोरी बरामद नही हुई है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 3, 2024 9:38 PM

थरथरी. थाना क्षेत्र के दस्तुर पर गांव निवासी बालमिकी यादव के 12 वर्षीय पुत्री प्रिती कुमारी की पानी में डूब गई. हालांकि नदी से किशोरी बरामद नही हुई है. घटना के संबंंध में ग्रामीणों ने बताया कि गांव से खंधा में भैंस चराने के लिए निकली थी. हर दिन की भांति भैंस के पुंछ पकड़कर मुहाने नदी पार कर रही थी कि अचानक बीच नदी में भैंस का पुंछ हाथ से छुट गया. जिससे किशोरी पानी में डूब गई. जबकि भैंस के पुंछ एक और बच्चा पकड़े था वो नदी पार कर गया. नदी पार होने बाद बच्चा किशोरी को नदी में डूबने का हल्ला किया. हल्ला सुन कुछ ग्रामीण लोग दौड़े. अपने स्तर से खोजबीन किया लेकिन पता नही चल पाया. किशोरी की पानी मे डूबने वाली जगह थरथरी, परबलपुर, नूरसराय का बार्डर पड़ने के कारण पदाधिकारी एक दूसरे पर टालते रहे. थरथरी थानाध्यक्ष ने बताया कि गोताखोर बुलाने के लिए दूरभाष से सम्पर्क किया गया है. समाचार लिखे जाने तक शव बरामद नहीं हो पाया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version