Biharsharif News : टाटी नदी में नहाने के दौरान डूबने से किशोर की मौत

Biharsharif News : सदर प्रखंड अंतर्गत पूरनकामा गांव के एक 17 वर्षीय किशोर नीतीश कुमार की मौत पानी से भरे टाटी नदी में नहाने के दौरान डूबने से हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | August 21, 2024 3:26 AM

Biharsharif News : सदर प्रखंड अंतर्गत पूरनकामा गांव के एक 17 वर्षीय किशोर नीतीश कुमार की मौत पानी से भरे टाटी नदी में नहाने के दौरान डूबने से हो गयी. मृतक स्व भूषण मांझी का बड़ा पुत्र बताया गया है. मृतक का छोटा भाई नौ साल का बताया गया है. घटना की सूचना मिलने के बाद हथियावां थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मृतक का शव जब्त कर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भेजा है. इस बाबत हथियावां थाना के पुलिस सब इंस्पेक्टर विनय कुमार ने बताया कि किशोर सोमवार को ही अपने घर से नदी में नहाने के लिए निकला था. नदी में ज्यादा पानी रहने के कारण वह नदी में डूब गया.

बालक के नदी में डूबने के बाद परिवार वाले और गांव के लोग उसके शव का खोजबीन काफी किया. लेकिन शव मंगलवार को नदी से निकाला जा सका. बालक का शव गांव से एक किलोमीटर की दूरी पर नदी से मिला. घटना के बाद मृतक के परिवार वालों के बीच कोहराम मच गया और गांव में मातम पसर गया. मृत बालक की विधवा मां ही मजदूरी करके अपने दोनों पुत्रों का भरण-पोषण किया करती थी. मृतक की मां ने जिला प्रशासन से सरकारी सहायता देने की गुहार लगाई है. उधर, पुलिस सब इंस्पेक्टर ने बताया कि घटना के संबंध में स्थानीय थाने में एक यूडी केस अंकित कर आगे की पुलिस कार्रवाई की जा रही है.

Biharsharif News : वेना के नरहन्ना नदी में डूबने से किशोर की मौत

वेना थाना इलाके के कचरा गांव के नरहन्ना नदी में डूबने से एक किशोर की मौत हो गयी. मृतक राजेश मांझी का 14 वर्षीय पुत्र किशन मांझी है. परिवार वालों ने बताया कि किशोर दोस्तों के साथ बकरी चराने के लिए नदी के किनारे गया था. इसी दौरान पैर फिसलने से वह नदी में गिर गया और डूब गया. किशोर के साथ बकरी चरा रहे दोस्तों ने इसकी जानकारी परिवार वालों को दी. परिवार वाले मौके पर पहुंचकर किशोर को नदी से बाहर निकाल कर इलाज के लिए अस्पताल लाए, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि नदी में डूबने से किशोर की मौत हुई हैं. पोस्टमार्टम की प्रकिया की जा रही है.

Also Read : Biharsharif News : किराये के मकान में जेएनवी की छात्रा ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

Next Article

Exit mobile version