सड़क दुर्घटना में इलाजरत किशोर की हुई मौत
चंडी थाना क्षेत्र के तुलसीगढ़ के पास जैतीपुर- हरनौत मार्ग पर बुधवार को सड़क हादसे में किशोर जख्मी हो गया था.
बिहारशरीफ. चंडी थाना क्षेत्र के तुलसीगढ़ के पास जैतीपुर- हरनौत मार्ग पर बुधवार को सड़क हादसे में किशोर जख्मी हो गया था. गुरुवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. मृतक तुलसीगढ़ निवासी पिंटू महतो का 15 वर्षीय पुत्र आकाश कुमार है. मृतक कर पिता ने बताया कि बुधवार की देर शाम आकाश मंदिर से प्रसाद लेकर घर आ रहा था. सड़क पार करने के नरसंडा की ओर से आ रही तेज रफ्तार बाइक ने उसे जबर्दस्त धक्का मार दिया. धक्का लगते ही वह हवा मं उछल गया. बाइक सवार गाड़ी छोड़कर फरार हो गया. आकाश को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल लाया गया. जहां से बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. शव को घर लाते ही मां कंचन देवी व अन्य परिजन छाती पीटकर रोने लगे. मुखिया मणिकांत मनीष व पैक्स अध्यक्ष शशिकांत कौशल ने पीड़ित परिवार को सांत्वना दी. पारिवारिक लाभ के तहत 20 हजार रुपये दिये गये. थानाध्यक्ष ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है