ड्राइविंग सीखने के दौरान स्कॉर्पियो ने किशोर को रौंदा, मौत
शहर के समाहरणालय मैदान में स्कॉर्पियो चलाने के लिये सीख रहे युवक ने मैदान में खेल रहे एक किशोर को बुरी तरह रौंदा डाला. जिससे किशोर की इलाज के दौरान मौत हो गई.
शेखपुरा. शहर के समाहरणालय मैदान में स्कॉर्पियो चलाने के लिये सीख रहे युवक ने मैदान में खेल रहे एक किशोर को बुरी तरह रौंदा डाला. जिससे किशोर की इलाज के दौरान मौत हो गई. वहीं, घटना को अंजाम देने के बाद गाड़ी चलाने के लिये सिखा रहा चालक अपनी गाड़ी लेकर मौके से फरार हो गया. घटना शुक्रवार की शाम की है.मृतक किशोर की पहचान शहर के वीआईपी रोड निवासी संतोष साव के 13 वर्षीय पुत्र सक्षम कुमार के रूप में हुई. परिवार वालों ने बताया कि सक्षम कुमार अपने दोस्तों के साथ परेड ग्राउंड में खेलने गया था. इसी दौरान एक युवक स्कार्पियो वाहन चलाना सीख रहा था. सीखने के दौरान स्कॉर्पियो अनियंत्रित हो गया और किशोर को रौंद डाला. जिस कारण वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. घटना को अंजाम देने के बाद स्कार्पियो चालक मौके से वाहन लेकर फरार हो गया. आनन– फानन में स्थानीय लोगों की मदद से सदर अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की जानकारी मिलते ही परिवार वालों के बीच कोहराम मच गया. घटना की सूचना मिलने के बाद नगर थाना अध्यक्ष सह पुलिस इंस्पेक्टर धर्मेंद्र कुमार दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच की. थानाध्यक्ष ने बताया कि उस स्कॉर्पियो की पहचान कर ली गयी है. उस वाहन की धड़पकड़ के लिये लगातार छापेमारी की जा रही है. वहीं घटना के बाद आसपास के रहने वाले लोगों में डर का माहौल है. परेड ग्राउंड में सुबह –शाम आसपास रहने वाले बड़ी संख्या में बच्चे खेलने पहुंचते हैं. घटना के बाद लोगों में भय का मौहाल देखा जा रहा है. स्थानीय लोगों ने भीड़ –भाड़ के समय वाहन सीखने वालों पर रोक लगाने की मांग पुलिस एवं जिला प्रशासन से की है. जिससे की भविष्य में ऐसी घटनाओं पर विराम लगाया जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है