संपत्ति विवाद में किशोरी की गला दबाकर हत्या. चार घायल
शनिवार को थाना क्षेत्र के सुरजनचक गांव में जमीनी विवाद को लेकर आपस में मारपीट की घटना हुई जिसमें एक किशोरी की दर्दनाक मौत हो गयी जबकि इसमें चार लोग जख्मी हो गए हैं.
करायपरसुराय ( नालंदा ). शनिवार को थाना क्षेत्र के सुरजनचक गांव में जमीनी विवाद को लेकर आपस में मारपीट की घटना हुई जिसमें एक किशोरी की दर्दनाक मौत हो गयी जबकि इसमें चार लोग जख्मी हो गए हैं. घटना के संबंध में बताया गया कि शनिवार को रात्रि में अर्चना देवी का भतीजा रामकुमार मोबाइल से फोन पर मृतक की भाई भोला कुमार के द्वारा गाली गलौज किया जा रहा था. इसी बात को लेकर भोला कुमार ने अर्चना देवी को घर से खींचकर मारपीट करना शुरू कर दिया. इस दौरान दोनों पक्षी की ओर से ईट पत्थर फेंका गया जिसमें कमलेश प्रसाद की पत्नी अर्चना कुमारी समेत पांच लोग जख्मी हो गये. इस दौरान जमकर हुई मारपीट में अर्जुन प्रसाद उर्फ सोटर यादव की 14 वर्षीया पुत्री दोलती कुमारी उर्फ डोली कुमारी की गला दबाकर हत्या कर दी गयी. घटना क्या है मामला : ग्रामीण सूत्रों के अनुसार कमलेश प्रसाद और अर्जुन प्रसाद के बीच पूर्व के पुश्तैनी जमीन 15 कट्ठा का विवाद चल रहा है. वर्तमान में बिहार सरकार ज़मीन विवाद को खत्म करने के लिए लैंड सर्वे का कार्य जारी है. इसी विवाद को लेकर जमीनी विवाद रात को अक्रामक रूप ले लिया जहां रात को हुए विवाद में एक पक्ष ने दूसरे पक्ष की किशोरी की गला में पहनी माला से गला घोंटकर मौत की नींद सुला दिया. मृतका की पहचान अर्जुन प्रसाद उर्फ सोटर प्रसाद के 14 वर्षय के पुत्री डॉली कुमारी के तौर पर की गई है. घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया है. मृतका के परिवार वालों ने बताया कि खेत को लेकर दो महीना से गोतिया के बीच विवाद चल रहा था. बीती रात गोतिया के लोग गाली गलौज कर रहे थे, जिसका विरोध करने पर मारपीट किया और डॉली कुमारी की गला दबाकर हत्या कर दिया. घटना की जानकारी मिलने के बाद हिलसा पुलिस इंस्पेक्टर रामाशंकर प्रसाद सिंह के नेतृत्व में हिलसा पुलिस और चिकसौरा थाना अध्यक्ष बब्बन कुमार करायपरसुराय के प्रभारी थानाध्यक्ष धनंजय कुमार यादव पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल भेज मृतका के परिजनों द्वारा किए गए लिखित शिकायत के बाद दो पक्ष प्राथमिक की दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई में जुट गई है. अनुसंधान के क्रम में कमलेश प्रसाद के पुत्र सन्नी कुमार को हिरासत में लिया गया है जिसकी पूछताछ की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है