तेजस्वी को सत्ता में आने की छटपटाहट : उपेंद्र
राष्ट्रीय लोकमोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा सोमवार को बांका से पटना लौटने के दौरान शेखपुरा पहुंचे.
शेखपुरा. राष्ट्रीय लोकमोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा सोमवार को बांका से पटना लौटने के दौरान शेखपुरा पहुंचे. इस दौरान वह शहर के पटेल चौक स्थित होटल कैपिटल में थोड़ी देर रुके. इस दौरान उन्होंने मीडियाकर्मियों से बात की. इस मौके पर तेजस्वी के द्वारा सत्ता में आने पर माई बहन मान योजना लागू करने की बात पर उन्होंने कहा कि पहली बात यह है कि उनकी सरकार बननी ही नहीं हैं. तेजस्वी के द्वारा सत्ता में आने पर माई बहन मान योजना लागू करने की बात सता में आने की छटपटाहट में कह रहे हैं. उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी को मौका मिला था. वह बिहार को किस दुर्दशा में ले गए थे यह सब लोगों को मालूम हैं. वह सता में आने के छटपटाहट में इस तरह का की बात कह रहे हैं. जब राजद को मौका मिला था तब उन्होंने क्या किया था. नीतीश कुमार के सता में आने के बाद एनडीए सरकार ने महिलाओं के हित में काफी काम किया हैं. चाहे वह पंचायत राज व्यवस्था की बात हो या नगर निकाय में महिलाओं के लिये सीटों की आरक्षण की बात हो. नौकरियों में पुलिस में बहाली में महिलाओं के लिये सीटें आरक्षित हैं. शिक्षक बहाली सहित अन्य नौकरियों में भी महिलाओं को सम्मान दिया जा रहा है. प्रधानमंत्री के नेतृत्व में 2029 के लोक सभा चुनाव में महिलाओं की सीट आरक्षित किये जाने की बात हो रही है.विधानसभा चुनाव में महिलाओं की भागीदारी की बात हो रही है. लालू प्रसाद यादव के द्वारा नीतीश कुमार को लेकर महिलाओं के प्रति दिये गए बयान पर महिलाओं में आक्रोश व्याप्त है. इस संबंध में पूछे जाने पर उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा कि इतने अनुभवी नेता होते हुए भी लालू प्रसाद ने इस तरह का बयान कैसे दिया जो बहुत शर्मनाक है. उन्होंने कहा कि अब महिलाएं जागरूक हो चुकी हैं. और हर जगह अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर रहीं हैं. इस मौके पर पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जितेन्द्र नाथ सहित बड़ी संख्यां में प्रमुख नेता गण मौजूद थे. शेखपुरा के होटल कैपिटल में उपेन्द्र कुशवाहा का कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. इस मौके पर पार्टी के राजेश रंजन सिंह उर्फ़ गुरु जी, विपिन चौरसिया, विनोद कुमार, जिलाध्यक्ष पप्पू राज मंडल, प्रेम गुप्ता, सहित बड़ी संख्यां में कार्यकर्ता गण मौजूद थे. राष्ट्रीय अध्यक्ष का हुआ भव्य स्वागत. सोमवार को शेखपुरा पहुंचे रालोमो के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा का विभिन्न स्थानों पर भव्य स्वागत किया गया. बांका से लौटने के दौरान सिकंदरा सड़क मार्ग मार्ग स्थित चेवाड़ा बाजार के अपने माकान में पार्टी के राष्ट्रीय नेता फजल इमाम मलिक ने उपेन्द्र कुशवाहा एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जितेन्द्र नाथ का भव्य स्वागत किया. इस मौके पर नगर पंचायत चेवाड़ा के नगर अध्यक्ष लट्टू यादव सहित अन्य लोगों ने उन्हें फुल मालाओं से लाद दिया. वही शेखपुरा शहर के सतबिगही मोहल्ले में जिले के जाने माने सामाजिक कार्यकर्ता व जीवन जयोति आंख अस्पताल के संचालक डॉ.राकेश ने राष्ट्रीय अध्यक्ष का भव्य स्वागत किया. इस मौके पर बड़ी संख्या में जुटे डॉ.साहेब के समर्थकों ने भी राष्ट्रीय अध्यक्ष का भव्य स्वागत किया.मौके पर डॉ.राकेश ने स्थानीय मुद्दे को लेकर भी राज्य सभा सांसद उपेन्द्र कुशवाहा के समक्ष अपनी बात रखी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है