15.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तेल्हाड़ा हाइस्कूल के प्रभारी एचएम को कार्यालय में मारी गोली, जख्मी

बुधवार को बेखौफ अज्ञात अपराधकर्मियों ने तेल्हाड़ा प्लस टू हाई स्कूल के प्रभारी हेडमास्टर संतोष कुमार को कार्यालय में घुसकर गोली मारकर घायल कर दिया .

एकंगरसराय (नालन्दा ) . बुधवार को बेखौफ अज्ञात अपराधकर्मियों ने तेल्हाड़ा प्लस टू हाई स्कूल के प्रभारी हेडमास्टर संतोष कुमार को कार्यालय में घुसकर गोली मारकर घायल कर दिया . घटना बुधवार की सुबह साढ़े नौ बजे की है. घायल प्रभारी हेडमास्टर संतोष कुमार ने बताया कि सुबह साढ़े नौ बजे कार्यालय में बैठकर जरूरी कार्य कर रहे थे. इसी बीच तीन आदमी आये और जिसमें से एक आदमी कार्यालय आकर बाहर निकलने को कहा . जब वे खड़ा हुए तो उन्होंने उनपर गोली चला दी. गोली कार्यालय में रखे गोदरेज में लगकर मेरे पैर में लगी. लिहाजा वे गिर गये. इस बीच अपराधकर्मी कई चक्र गोली चलाते हुए भाग खड़े हुए. घायल प्रभारी हेडमास्टर संतोष कुमार को एकंगरसराय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. प्रभारी हेडमास्टर जहानाबाद जिले के काको थाना के नोन्ही गांव के रहने वाले हैं. वे 22 सालों से तेल्हाड़ा हाइस्कूल में कार्यरत हैं. जब से उन्होंने प्रभारी प्रधानाध्यापक का पद संभाले हैं तब से विद्यालय में पढ़ाई व अनुसाशन का माहौल कायम हुआ है. कड़क स्वभाव के कारण कुछ लोगों के खटक रहे थे .प्रभारी प्रधानाध्यापक संतोष कुमार ने तेल्हाड़ा थाने में अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. उन्होंने बताया कि पुलिस सीसीटीवी कैमरे का फुटेज भी ले गयी है. तेल्हाड़ा थानाध्यक्ष जयप्रकाश ठाकुर ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें