Loading election data...

शेखपुरा का तापमान फिर 44 डिग्री सेंटीग्रेड पार

जिले में लगातार चल रहे हैं पछुआ हवा के बीच अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेंटीग्रेड पार कर गया. 48 घंटे में यह तापमान लगभग 8 डिग्री सेंटीग्रेड बढ़ गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 8, 2024 9:00 PM

शेखपुरा. जिले में लगातार चल रहे हैं पछुआ हवा के बीच अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेंटीग्रेड पार कर गया. 48 घंटे में यह तापमान लगभग 8 डिग्री सेंटीग्रेड बढ़ गया है. आने वाले 72 घंटे में तापमान में और वृद्धि की भविष्यवाणी की गई है. मौसम विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार को जिले का अधिकतम तापमान 44.2 डिग्री सेंटीग्रेड दर्ज किया गया. यह तापमान बीते दिन के अधिकतम तापमान 42.1 डिग्री सेंटीग्रेड से लगभग 2 सेंटीग्रेड ज्यादा है. जिले का न्यूनतम तापमान भी शनिवार सवेरे 27.9 डिग्री सेंटीग्रेड दर्ज किया गया. इस कारण लोगों को दिन भर गर्मी के अलावे रात भर गर्मी का सामना करना पड़ा. मौसम विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार पश्चिमी हवा चलने के कारण वातावरण की नमी कम हो जाने से लोगों को भीषण उष्ण लहर का सामना करना पड़ रहा है. आने वाले 72 घंटे तक तापमान में और वृद्धि का अनुमान है. उसके बाद मानसून के प्रभाव से जिले में मंगलवार 11 जून से बूंदाबांदी की भविष्यवाणी जारी की गई है. इस बीच भीष्म उष्ण लहर के कारण जिले का जनजीवन पूरी तरह अस्त व्यस्त रहा. लोग दोपहर के समय घरों में कैद रहे. दोपहर के बाद भी लोगों को गर्मी सताता रहा. रात में भी बिजली के गुम होने पर लोगों को गर्मी का सामना करना पड़ा. इस बीच भीषण गर्मी को लेकर मौसम विभाग द्वारा लगातार लोगों को सतर्क रहने की जानकारी देने का प्रयास किया जा रहा है. भीषण गर्मी के कारण अस्पतालों में मरीजों की संख्या में भी अप्रत्याशित वृद्धि देखी जा रही है.इस गर्मी के बीच किसान खरीफ की तैयारी मे जुट गए हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version