16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले में तापमान पहुंचा 40.3 डिग्री पर, लोग परेशान

जिले का तापमान लगातार बढ़ने से जनजीवन पर बुरा प्रभाव पादना शुरू हो गया है. जिले के कई क्षेत्रों में ग्रीष्म लहर का प्रभाव देखा जा रहा है.

शेखपुरा. जिले का तापमान लगातार बढ़ने से जनजीवन पर बुरा प्रभाव पादना शुरू हो गया है. जिले के कई क्षेत्रों में ग्रीष्म लहर का प्रभाव देखा जा रहा है. जिस कारण लोगों को भारी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है. इस मौसम में खासकर स्कूल जाने वाले बच्चों और मवेशियों को खासी परेशानी हो रही है. शेखपुरा जिला शनिवार को एक बार फिर से राज्य का सबसे गर्म स्थान दर्ज किया गया. मौसम विभाग द्वारा यहां का अधिकतम तापमान 40.3 डिग्री सेंटीग्रेड दर्ज किया गया. जबकि, यह पिछले दिनों 38.5 डिग्री सेंटीग्रेड पर स्थिर था. इस बीच न्यूनतम तापमान भी यहां का 20 डिग्री सेंटीग्रेड से ऊपर दर्ज किया गया है. मौसम विभाग से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार दो दिन पूर्व भी शेखपुरा जिले का तापमान 40 डिग्री सेंटीग्रेड से ऊपर था. लेकिन पिछले दिनों आसमान में छाए बादल के कारण तापमान में 2 डिग्री की गिरावट आई थी. लोकसभा चुनाव की तैयारी में व्यस्त जिला प्रशासन द्वारा हालांकि इस संबंध में किसी प्रकार के एहतियात या लोगों के सुरक्षा को लेकर किसी प्रकार के उपाय या सलाह जारी नहीं किए गए हैं. जिले के नगर क्षेत्र में अभी प्याऊ यदि व्यवस्था किया जाना बाकी है. इस बीच मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में तापमान में कार्मिक रूप से वृद्धि का अनुमान जारी किया है. मौसम विभाग द्वारा लोगों को इस भीषण गर्मी के दौरान सूर्य के सीधे संपर्क में नहीं आने की हिदायत दी है. ग्रीष्म लहर के दौरान लगातार लोगों को शुद्ध पेयजल पीते रहने की भी सलाह दी गई है. इसके अलावे गर्मी को मात देने वाले अन्य खाद्य पदार्थ के सेवन की भी सलाह दी गई है .गर्मी के दौरान घरों के बच्चों और बुजुर्गों पर विशेष ध्यान देने की सलाह दी जारी की गई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें