महोत्सव को लेकर प्रशासन ने बनाया नया ट्रैफिक प्लान
21 से 23 दिसंबर तक आयोजित राजगीर महोत्सव के अवसर पर यातायात संधारण, प्रबंधन एवं नियंत्रण के लिये नया यातायात प्लान बनाया गया है.
राजगीर. 21 से 23 दिसंबर तक आयोजित राजगीर महोत्सव के अवसर पर यातायात संधारण, प्रबंधन एवं नियंत्रण के लिये नया यातायात प्लान बनाया गया है. इस प्लान के अनुसार बड़ी व्यवसायिक वाहनों का परिचालन राजगीर शहर में पूर्णत प्रतिबंधित किया गया है. वनगंगा से राजगीर में बड़ी वाहनों का प्रवेश निषेध रहेगा. वैकल्पिक व्यवस्था के तहत पटना एवं बिहारशरीफ से आने वाली गाड़ी, जिसे नवादा जानी है वह पंडितपुर रेलवे कांसिग पार कर आयुध कारखाना बाईपास होते गिरियक होकर नवादा जाएगी. गया, हिसुआ, नवादा से आने वाली छोटी गाड़ियों यथा तीन चक्का, चार चक्का गाड़ियां नारदीगंज से मुड़कर गपकड़िया होते खराट होकर बिहारशरीफ पटना की ओर जाएगी. नवादा एवं गया से हिसुआ की ओर आने वाली बड़ी वाहनों को बाबा का ढाबा से गिरियक की ओर मोड़ दिया गया है. छबिलापुर से आने वाले सभी प्रकार के वाहन पिलखी बाईपास से नाहुब मोड़ होते हुए बिहारशरीफ की ओर जायेगी.
— ड्रॉप गेटः-आयुध फैक्ट्री गेट नंबर दो, छबिलापुर मोड़, होटल महाराजा, अम्बेदकर चौक, वीरायतन मोड़, पाण्डु पोखर पार्किंग स्थल, मार्क्सवादी नगर जाने वाली सड़क के किनारे, एसएच से वीरायतन जाने वाले रोड में रेलवे ओवरब्रीज के पास, वनगंगा, जय प्रकाश उद्यान, पंडितपुर आरओबी के नीचे बाईपास मोड़, नाहुब मोड़, बाईपास मोड़ पिलखी ग्राम और हरियाली मोड़ के पास ड्रॉप गेट बनाया गया है.
– शहर में बनाया गया पार्किंग स्थल
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है