बिहारशरीफ मंडलकारा की व्यवस्था संतोषजनक: न्यायाधीश

बुधवार को प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश अमिताभ चौधरी एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार अमित गौरव के द्वारा बिहारशरीफ मंडलकारा का औचक निरीक्षण किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | February 12, 2025 9:57 PM

बिहारशरीफ: बुधवार को प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश अमिताभ चौधरी एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार अमित गौरव के द्वारा बिहारशरीफ मंडलकारा का औचक निरीक्षण किया गया. इस अवसर पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं सचिव के द्वारा जेल के सभी बंदी वार्ड,पाठशाला एवं जेल हॉस्पिटल का निरीक्षण किया गया. प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने बताया कि बंदी वार्ड,पाठशाला एवं जेल हॉस्पिटल का रख-रखाव की व्यवस्था संतोषजनक पाया गया.उन्होंने आगे बताया कि बंदी वार्डों की छत, शौचालय एवं नाली निकासी की मरम्मत की आवश्यकता है. इसलिए संबंधित विभागों को निर्देशित किया जा रहा है. इस मौके पर सचिव ने कहा कि प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश के निर्देशों के आलोक में संबंधित विभागों के साथ पत्राचार किया जाये ताकि बरसात के मौसम के आने से पहले मंडल कारा में वार्डों,शौचालय एवं नाली निकासी का मरम्मत पूर्ण कराया जा सके ताकि बंदियों को किसी प्रकार की दिक्कत का सामना नहीं करना पड़े.बताश जाता है कि मंडलकारा बिहारशरीफ की व्यवस्था पहले से काफी सुधरी है. जिसपर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने संतोष प्रकट किया है. मंडलकारा में बने बंदी वार्ड,पाठशाला व अस्पताल की व्यवस्था का बेहतर होने से यहां के बंदियों को काफी सहूलियतें प्रदान करती है. इस मौके पर मंडलकारा अधीक्षक अभिषेक पांडेय,जेलर अरविंद पांडेय उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version