बदलो बिहार महाजुटान की गांव-गांव पहुंचेगा जत्था

भाकपा माले के द्वारा 9 मार्च को पटना में आहूत बदलो बिहार महाजुटान की तैयारी को लेकर शनिवार को अरियरी प्रखंड के विभिन्न गांवों में प्रचार जत्था रवाना हुआ.

By Prabhat Khabar News Desk | February 8, 2025 9:28 PM

अरियरी. भाकपा माले के द्वारा 9 मार्च को पटना में आहूत बदलो बिहार महाजुटान की तैयारी को लेकर शनिवार को अरियरी प्रखंड के विभिन्न गांवों में प्रचार जत्था रवाना हुआ. इसकी जानकारी देते हुए भाकपा माले के प्रखंड सचिव कमलेश कुमार मानव ने बताया कि पहले दिन ससबहना बाजार और महुएत गांव में यह जत्था पहुंचा. जहां मजदूर–किसानों को महाजुटान में भाग लेने हेतु आमंत्रित किया गया. इसके साथ ही मानदेय राशि में वृद्धि व सेवा सुरक्षा के हक अधिकारों के लिए अलग-अलग ढंग से संघर्षरत आशा,रसोइया, आंगनबाड़ी, जीविका, एएनएम, कार्यपालक सहायक,डाटा इंट्री ओपरेटर,तथा एनपीएस के खिलाफ ओपीएस के लिए संघर्षरत कर्मियों से एकजुट होने का आह्वान किया गया. इस दौरान बताया गया की हक–अधिकारों के लिए मोदी– नीतीश सरकार राज से संघर्षशील ताकतों को महाजुटान में शामिल होने का आह्वान किया जा रहा है. उन्होंने रसोइया, आशा, आदि स्कीम कर्मियों अन्य पेशे से जुड़े सरकारी कर्मी, छात्र–नौजवान, किसान और खेत मजदूरों से बहुत बड़ी संख्या महाजुटान में भाग लेने का आह्वान किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version