राजगीर.
सोमवार को बिहार राज्य खेल प्राधिकरण एवं खेल अकादमी के महानिदेशक रवींद्रण शंकरण और खेल विभाग के निदेशक महेंद्र कुमार के साथ भवन निर्माण विभाग के सचिव एवं मुख्यमंत्री के सचिव कुमार रवि द्वारा राजगीर के अंतरराष्ट्रीय खेल परिसर का मुआयना किया गया. उनके द्वारा राजगीर में निर्माणाधीन अंतरराष्ट्रीय स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स और क्रिकेट स्टेडियम के निर्माण कार्यों का निरीक्षण भी किया गया. इस दौरान उन्होंने क्रिकेट स्टेडियम के निर्माण कार्य में भौतिक प्रगति की समीक्षा के साथ अद्यतन स्थिति का जायजा लिया. भवन सचिव द्वारा राजगीर के राजकीय खेल अकादमी में होने वाले महिला कबड्डी विश्वकप और खेलो इंडिया यूथ गेम्स व पारा गेम्स – 2025 के आयोजन को लेकर मल्टिपर्पस हॉल के भौतिक प्रगति का मुआयना भी किया गया. महिला कबड्डी विश्वकप चैंपियनशिप का आयोजन मार्च 2025 में प्रस्तावित है, जिसमें 15 देशों की टीमें शामिल होने वाली हैं. भवन सचिव द्वारा 15 फरवरी तक मल्टिपर्पस हॉल को हर हाल में तैयार करने का लक्ष्य दिया गया है. उन्होंने इसके लिए वर्क फोर्स भी बढ़ाने का निदेश दिया है. उनके द्वारा जिम्मेदार पदाधिकारियों को प्रतिदिन रिव्यू मीटिंग करने का आदेश दिया गया है. मल्टिपर्पस हॉल में कबड्डी समेत करीब आधे दर्जन खेलों का आयोजन किया जाना है. सचिव कुमार रवि द्वारा स्विमिंग पुल, एथेलेटिक्स ट्रैक, साइकिलिंग ट्रैक सहित अन्य खेल मैदानों का भी निरीक्षण किया गया. उनके द्वारा खेलों से संबंधित इंफ्रास्ट्रक्चर को तेजी से पूरा कराने का आदेश दिया गया है. उन्होंने कहा कि सूबे में खेलों से संबंधित इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास होने से युवा पीढ़ी में खेलों के प्रति रूचि बढ़ेगी. स्थानीय स्तर पर भी युवाओं को गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण मिलेगा. इसीलिए खेल इन्फ्रास्ट्रक्चर का विकास प्रमुखता से किया जा रहा है. भवन सचिव ने कहा कि राजगीर के क्रिकेट स्टेडियम को विश्वस्तरीय बनाने की पहल तेजी से की जा रही है. इसके लिए बीसीसीआई और अन्य से समन्वयन स्थापित की जा रही है. स्टेडियम के स्ट्रक्चर का कार्य अगले साल मार्च तक पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित है. उन्होंने कहा कि जून 2025 तक क्रिकेट स्टेडियम को मैचों के लिए तैयार कर लिया जायेगा. इस मौके पर उनके द्वारा निर्माण कार्य के प्रगति का निरीक्षण करने के बाद समीक्षा बैठक भी की गयी. राजकीय खेल अकादमी में मार्च महीने में होने वाले महिला कबड्डी विश्व कप और अप्रैल -मई में होने वाले खेलो इंडिया यूथ गेम्स व पैरा गेम्स – 2025 की तैयारी की भी समीक्षा की गयी. सचिव द्वारा क्रिकेट पिच, लाइटिंग, ड्रैनेज सिस्टम, पवेलियन, दर्शकों के बैठने की जगह, ड्रेसिंग रूम, डिस्प्ले स्क्रीन, पार्किंग, शौचालय आदि पर विस्तार से चर्चा की गयी. उनके द्वारा विभागीय पदाधिकारियों एवं निर्माण एजेंसी को तेजी से काम कराने का सख्त निर्देश दिया गया है. क्रिकेट पिच तैयार करने के लिए बिहार क्रिकेट संघ के क्यूरेटर से चर्चा की गयी. क्यूरेटर द्वारा भवन सचिव को बताया गया है कि राजगीर क्रिकेट स्टेडियम में नौ क्रिकेट पिच तैयार की जा सकती है. इसके अलावा खिलाड़ियों के प्रैक्टिस के लिए चार- पांच पिच अलग बनाया जा सकता है. अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस इस क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण 72843 वर्गमीटर भूखंड पर किया जा रहा है. इस इंटरनेशनल स्टेडियम में 40 हजार दर्शकों के बैठने की व्यवस्था होगी. निरीक्षण के दौरान भवन सचिव कुमार रवि द्वारा खेल अकादमी में प्रशिक्षण ले रहे विभिन्न खेलों के खिलाड़ियों से भी मुलाकात किया गया. उनके द्वारा खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया गया और खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी गयी. समीक्षा बैठक में बिहार राज्य खेल प्राधिकरण एवं राजकीय खेल अकादमी के महानिदेशक रविंद्रण शंकरण, खेल निदेशक महेन्द्र कुमार, डीएम शशांक शुभंकर, डीडीसी श्रीकांत कुंडलीक खांडेकर, एडीएम मंजीत कुमार, भवन निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता पवन कुमार, कार्यपालक अभियंता गौतम कुमार, एसडीओ कुमार ओमकेश्वर एवं अन्य पदाधिकारी शामिल हुए.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है