शेखपुरा. कला को परवान चढ़ाने के लिए जिला को विध्या की देवी सरस्वती पूजन के अवसर पर अटल कला भवन का तोहफा मिलने जा रहा है. उपमुख्यमंत्री सह वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने वसंत पंचमी और विद्या कला की देवी सरस्वती के पूजनोत्सव की पूर्व संध्या पर घोषणा की कि नृत्य-संगीत अभिनय की विभिन्न कला-शैलियों का प्रशिक्षण देने के लिए राज्य के शेखपुरा सहित चार जिलों में अटल कला भवन की स्थापना के लिए 78 करोड़ 93 लाख रुपये से अधिक राशि मंजूर की गई है. यह राज्य की कला प्रतिभाओं को वसंत पंचमी का उपहार है. राज्य के अररिया, सिवान और नवादा में भी यह कला भवन बनेगा. श्री चौधरी ने पटना में घोषणा करते हुए बताया कि पटना के भारतीय नृत्य कला मंदिर के मॉडल पर राज्य के सभी जिला मुख्यालयों में 620 लोगों के प्रशिक्षण की क्षमता वाले अटल कला भवन की स्थापना की जाएगी. जिससे कला की किसी भी विधा में प्रशिक्षण लेकर बिहार के युवा फिल्म, सीरियल, थियेटर और मनोरंजन उद्योग में जा सकेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है