जिले में 15 केंद्रों पर होगी इंटर मीडियेट की परीक्षा
जिले में जिले में 1 फरवरी से 15 फरवरी तक इंटरमीडिएट और 17 फरवरी से मैट्रिक की आयोजित होने वाली परीक्षा को लेकर शिक्षा विभाग ने तैयारियां शुरू कर दी है.
शेखपुरा. जिले में जिले में 1 फरवरी से 15 फरवरी तक इंटरमीडिएट और 17 फरवरी से मैट्रिक की आयोजित होने वाली परीक्षा को लेकर शिक्षा विभाग ने तैयारियां शुरू कर दी है. इसके लिए जिले में परीक्षा केंद्र का भी चयन कर लिया गया है. शेखपुरा और बरबीघा के अलग-अलग परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित किया जाएगा. परीक्षा के दौरान विद्यार्थियों के परीक्षा केन्द्रों पर बैठने को लेकर तैयारियां भी शुरू कर दी गई है. इसके लिए मैट्रिक परीक्षा में छात्राओं के लिए अलग और छात्रों के लिए अलग परीक्षा केंद्र बनाया गया है. जिले में 11 हजार 130 छात्र-छात्राएं इंटर की जबकि 13 हजार 302 छात्र-छात्राये मैट्रिक के परीक्षा देंगे. इसके लिए विभिन्न विद्यालयों में प्रैक्टिकल का परीक्षा भी जल्द आयोजित किया जायेगा. दो पालियों में दोनों परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा. कदाचार मुक्त परीक्षा संपन्न करने के लिए सभी परीक्षा केन्द्रों पर सूचना जारी कर दी गई है. छात्र-छात्राओं के लिए अलग-अलग परीक्षा केंद्र निर्धारित किया गया है. इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए शेखपुरा और बरबीघा में कुल 15 परीक्षा केंद्र बनाए गए है. जिसमे 7 परीक्षा केंद्र बरबीघा जबकि 8 केंद्र शेखपुरा में बनाया गया है. वही मैट्रिक की परीक्षा के लिए जिले में 14 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. जिसमे 6 परीक्षा केंद्र बरबीघा में जबकि 8 परीक्षा केंद्र शेखपुरा में बनाया गया है. इसमें कुछ केन्द्रों को मोडल परीक्षा केंद्र भी बनाया जायेगा. परीक्षा में अब एक माह से भी कम समय बचा है. ऐसे में सभी परीक्षार्थी परीक्षा की तैयारी में जुट गये है. मैट्रिक इंटर में छात्राओं से अधिक छात्रों की संख्या. जिले आयोजित होने वाले मैट्रिक एवं इंटर की परीक्षा में छात्राओं से अधिक छात्रों की संख्या है. मैट्रिक परीक्षा में कुल 13 हजार 302 परीक्षार्थी शामिल होंगे. जिसमें छात्राओं की संख्या 5697 जबकि छात्रों की संख्या 6705 है. वही इंटर की परीक्षा में कुल 11 हजार 130 छात्र-छात्राएं शामिल होंगे. जिसमें 5268 छात्राएं और 5862 छात्र शामिल होंगे. कदाचार परीक्षा के लिए सभी परीक्षा केन्द्रों पर सीसीटीवी के साथ वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी. परीक्षा के लिए अब मात्र एक माह से भी कम का समय रह गया है. ऐसे मे परीक्षार्थियों ने परीक्षा की तैयारी अभी से और तेज कर दी है. 15 परीक्षा केंद्र पर होगी इंटर की परीक्षा जिले में इंटर की परीक्षा के लिए कुल 15 परीक्षा केंद्र बनाये गये है. जिसमे बरबीघा नगर क्षेत्र में प्लस टू हाई स्कूल बरबीघा, एसकेआर कॉलेज, तैलिक बालिका हाई स्कूल बरबीघा, राजराजेश्वर हाई स्कूल बरबीघा, टाउन हाई स्कूल बरबीघा, विकास इंटरनेशनल स्कूल बरबीघा और ज्ञान निकेतन पब्लिक स्कूल बरबीघा को परीक्षा केंद्र बनाया गया है. जबकि शेखपुरा में एसएडीएन कान्वेंट स्कूल शेखपुरा, रामाधीन महाविद्यालय, डीएम हाई स्कूल, मुरलीधर मुरारका गर्ल्स हाई स्कूल, इस्लामिया हाई स्कूल, संस्कार पब्लिक स्कूल, ऊषा पब्लिक स्कूल के साथ महिला कॉलेज को परीक्षा केंद्र बनाया गया है. मैट्रिक परीक्षा के लिए 14 परीक्षा केंद्र. जिले में मैट्रिक परीक्षा के लिए कुल 14 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. जिसमें छात्र और छात्राओं के लिए अलग-अलग परीक्षा केंद्र की व्यवस्था की गई है. इन परीक्षा केन्द्रों में एसएडीएन कान्वेंट स्कूल, उषा पब्लिक स्कूल, इस्लामिया हाई स्कूल, राजराजेश्वर हाई स्कूल बरबीघा, टाउन हाई स्कूल बरबीघा, प्लस टू विद्यालय बरबीघा, विकास इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल बरबीघा के अलावा डीएम हाई स्कूल शेखपुरा, महिला कॉलेज शेखपुरा, आरडी कॉलेज शेखपुरा, मुरलीधर मुरारी शेखपुरा, संस्कार पब्लिक स्कूल शेखपुरा, तैलिक बालिका हाई स्कूल बरबीघा, और एसकेआर कॉलेज बरबीघा को परीक्षा केंद्र बनाया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है