सिलाव.
सिलाव थाना क्षेत्र के भुई और महेशीया विगहा गांव के बीचो बीच सड़क के बगल में पुलिस ने एक 32 वर्षीय महिला की लाश मिली है. महिला भुई गांव के शत्रुघ्न कुमार की पत्नी शोभी देवी बतायी जाती है. मृतक के मौसेरा देवर सन्नी कुमार ने बताया कि मृतका मौसेरी भाभी है. महिला अपने मकान में बच्चों के साथ रहती थी. बीस दिनों से गायब थी. महिला का पति पटना में नौकरी करते हैं. हम लोग खोज खबर ले रहे थे तो पता चला कि वे अपने चचेरा भाई सोनू कुमार पिता भोली प्रसाद के यहां रहकर परवलपुर बाजार में एक निजी डाक्टर के यहां इलाज करा रही है. मंगलवार को मृतक के चचेरे भाई सोनू कुमार घर के दरवाजे पर लाश को फेंक कर फरार हो गया. सड़क के बगल में पड़ी लाश की सूचना पुलिस को मिली. पुलिस घटना स्थल पर पहुंची तो हम लोग को पता चला. पुलिस लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल पुलिस अभिरक्षा में भेजी. इस संबंध में थानाध्यक्ष मो इरफान खां ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. पोस्टमार्टम के बाद ही हम कुछ बता सकते हैं. मृतका के परिवार वाले को सूचना दे दी गयी है.विशेष अभियान चलाकर पुलिस ने 69 बदमाशों को भेजा जेल :
बिहारशरीफ
. नालंदा पुलिस विशेष अभियान चलाकर पुलिस पर हमला, विशेष वाहन चेकिंग, वारंट एवं कुर्की का निष्पादन करने के विरूद्ध छापामारी एवं जाँच की. इस दौरान कुल 69 बदमाशों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया. बिहार थाना पुलिस ने पुलिस पर हमला करने के मामले में बड़ी दरगाह निवासी मो. सापो अमीन के पुत्र मो सोनू, मो अमीन के पुत्र मो शमशेर, मो असलम के पुत्र मो ईशराफिकल, मिठु एवं लहेरी थाना क्षेत्र के पक्की तालाब (गुलशन बाग), हरिजन टोला निवासी मो. सिराज का पुत्र मो पप्पू को गिरफ्तार के न्यायिक हिरासत में भेजा है. वही जिले के विभिन्न थानों की पुलिस ने अवैध शराब के कांड में कुल 37 लोगों को गिरफ्तार किया है. जबकि छापेमारी में कुल 16 लीटर अवैध देशी चुलाई शराब बरामद किया है. वारंट में 12 की गिरफ्तारी एवं 85 का निष्पादन किया गया. कुर्की मामले में 25 का निष्पादन किया गया. वहीं विशेष वाहन चेकिंग के दौरान कुल 109 वाहनों से 1,13000 रुपये फाइन की राशि वसूली की गयी. अन्य बारामदगी में 6,29,060 रुपये नगद, 05 एटीएम, 10 सीम, 06 मोबाइल एवं 02 ट्रैक्टर जब्त किया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है