स्नातक सत्र 2024- 28 की प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा संपन्न

पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय की स्नातक सत्र 2024- 28 की प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा रविवार को शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हो गई.

By Prabhat Khabar News Desk | February 2, 2025 9:42 PM

बिहारशरीफ. पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय की स्नातक सत्र 2024- 28 की प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा रविवार को शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हो गई. परीक्षा का आयोजन विगत 27 जनवरी से शुरू हुई थी. हालांकि पूर्व में निर्धारित तिथि 25 जनवरी को परीक्षा का आयोजन नहीं हो सका था. इस दिन परीक्षार्थियों की मेजर सब्जेक्ट की परीक्षा आयोजित होनी थी. विश्वविद्यालय द्वारा इस तिथि की परीक्षा स्थगित कर नई तिथि पर परीक्षा आयोजन की सूचना दी गई थी. बाद में विश्वविद्यालय के द्वारा इस दिन की परीक्षा दो फरवरी को संपन्न करने का निर्देश दिया गया था. निर्देश के आलोक में रविवार को दोनों पालियों में प्रथम सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं की सभी मेजर सब्जेक्ट की परीक्षा ली गई. विश्वविद्यालय द्वारा जिले के विभिन्न डिग्री कॉलेजों में परीक्षा केंद्र बनाया गया था. सभी परीक्षा केन्द्रों पर विश्वविद्यालय के द्वारा प्रति नियुक्त ऑब्जर्वर की देखरेख में परीक्षा का आयोजन किया गया. दूसरी तरफ सोमवार से जिले के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर इंटरमीडिएट की दूसरे दिन की परीक्षा आयोजित की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version